Irfan Pathan On PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईसीसी को भारत-पाक मैच के दौरान अहमदाबाद के दर्शकों के खराब व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि ICC की ओर से अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसी बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक पाकिस्तानी दर्शक की घटिया हरकत का खुलासा करते हुए बताया कि पेशावर में मैच के दौरान उन पर लोहे की कील फेंकी गई थी, जो उनकी आंख के नीचे लगी थी. इससे उनकी आंख को काफी नुकसान पहुंच सकता था.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया, “हम पेशावर में एक मैच खेल रहे थे और अचानक से एक दर्शक ने लोहे की कील मुझ पर फेंक दी जो मेरे आंख के नीचे आकर लगी. हमने कभी इसका बखेड़ा खड़ा नहीं किया और हमेशा ही मेहमानवाजी को सराहा है. पाकिस्तान को दर्शकों के व्यवहार का बखेड़ा नहीं खड़ा करना चाहिए.”
भारत-पाक मैच के दौरान अहादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने पाकिस्तानी विकेटीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को देख कुछ धार्मिक नारे लगाए थे, जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. इसके बाद पीसीबी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी.
पाकिस्तान ने गंवा दिया था मुकाबला
पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की ब्लू बिग्रेड ने बाबर सेना को मुकाबले में एकतरफा शिकस्त दी थी. यह वनडे विश्व कप इतिहास में लगातार आठवां मुकाबला था, जब भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी पाकिस्तान
गौरतलब है कि 2023 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान 3 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 2 जीते और 1 भारत के खिलाफ गंवाया है. अब बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान अगला और चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
Watch: फील्ड पर रवीन्द्र बन गए 'फ्लाइंग' जडेजा, छलांग लगाते हुए पकड़ा लाजवाब कैच