AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया, रवींद्र के शतक पर भारी पड़े कंगारू गेंदबाज
ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया. उसके लिए हेड ने शतक लगाया. वहीं किवी टीम के लिए रवींद्र ने शतक लगाया.
LIVE
Background
Australia vs New Zealand Live: 2023 वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में और दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस 10 बजे होगा. वहीं बांग्लादेश-नीदरलैंड का मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच अब से कुछ देर में शुरू होगा. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती रही है. आज होने वाले मुकाबले में भी पिच के मिजाज में कोई बदलाव के आसार नहीं है.
न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कीवी टीम ने अब तक पांच मैचों में से चार मैच जीते हैं. वो आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में तीन मैच जीते हैं और वो 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला की पिच पर मैच में दोनों पारियों के शुरुआती पावरप्ले यानी 10-10 ओवर में नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग मिलता है. आज के मैच में भी यहां फास्टर्स को पारियों की शुरुआत में अच्छा मूवमेंट मिलेगा. हालांकि फास्टर्स को यह मदद मैच के बाकी ओवरों के दौरान भी थोड़ी-थोड़ी मिलती रहती है. यहां स्पिनर्स के लिए भी कुछ मौके होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों छोर पर विकेट थोड़ा स्लो भी है. कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की मदद से 388 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना सकी. उसके लिए रचिन रवींद्र ने शतक लगाया. हालांकि वह काम न आ सका. अंत में जेम्स नीशम ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए. उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
न्यूजीलैंड को आखिरी बॉल पर छह रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड को जीत के लिए एक गेंद में छह रनों की जरूरत है. उसने 49.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 383 रन बना लिए हैं. जेम्स नीशम अर्धशतक के बाद आउट हुए.
AUS vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने अर्धशतक लगाया. वे 35 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत है.
AUS vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड ने 48 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 357 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है. नीशम 31 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
AUS vs NZ Live Score: ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिर चुके हैं. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैट हैनरी 9 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 47 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 346 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है. जेम्स नीशम 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.