NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश पर दर्ज की बड़ी जीत, कोलकाता में 87 रनों से दी शिकस्त
ICC ODI World Cup 2023, NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए मैच में 87 रनों से हरा दिया है.
LIVE
![NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश पर दर्ज की बड़ी जीत, कोलकाता में 87 रनों से दी शिकस्त NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश पर दर्ज की बड़ी जीत, कोलकाता में 87 रनों से दी शिकस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/0477343c042ef49184a39fd2a18d91dd1698502435758344_original.jpg)
Background
Netherlands vs Bangladesh Live: आज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अब से कुछ देर में इस मैच का टॉस होगा और फिर दोपहर दो बजे मैच शुरू होगा. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
बांग्लादेश और नीदरलैंड का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला है, जो इस मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद इस टूर्नामेंट के कुछ बैक टू बैक मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं. हालांकि पिछले 6 साल में यहां महज एक वनडे मुकाबला खेला गया है. इस साल जनवरी में हुए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 215 रन पर ढेर कर दिया था और बाद में टारगेट आसानी से चेज़ करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थितियां होने की उम्मीद है. इस मैदान का आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, इसका मतलब है पॉवरप्ले में काफी रन बनने की उम्मीद है. यह मैच ईडन गार्डन्स की पिच नंबर-5 पर होगा, इसलिए स्क्वॉयर बाउंड्रीज़ दोनों तरफ बराबर होंगी. हालांकि, हार्ड लेंथ पर घास रहने की उम्मीद है तो तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा रात में ओस आने की उम्मीद भी है, इसलिए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इस मैच के दौरान शाम को हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन मौसम पूर्वानुमान की मानें तो पूरे मैच के दौरान धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शकीब अल हसन (कप्तान), मेहिदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नासम अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, टास्किन अहानी
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोवड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वैन बीक, रोलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मेकेरेन.
NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया
नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रन बनाए. जबकि मीकरेन ने 4 विकेट लिए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
BAN vs NED Live Score: बांग्लादेश को लगा 9वां झटका
बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा. मुस्तफिजुर रहमान 35 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एकरमैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 42 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 142 रन बनाए हैं.
NED vs BAN Live Score: बांग्लादेश को जीत के लिए 104 रनों की जरूरत
बांग्लादेश ने 38 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. तस्कीन अहमद 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 104 रनों की जरूरत है.
BAN vs NED Live Score: बांग्लादेश ने 35 ओवरों में बनाए 121 रन
बांग्लादेश ने 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. तस्कीन अहमद 13 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
BAN vs NED Live Score: बांग्लादेश को लगा आठवां झटका
बांग्लादेश का अहम विकेट गिरा. महमूदुल्लाह 41 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. तस्कीन अहमद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश ने 32.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)