PAK vs SA Live Score: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया
ODI World Cup 2023, PAK vs SA: यहां आपको पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले का लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
LIVE
Background
Pakistan vs South Africa LIVE: 2023 विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. बाबर आज़म की टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है. दरअसल, पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार जाती है तो फिर वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
प्वाइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका जहां दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर है. अफ्रीका ने पांच मैचों में चार मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम पांच मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीती है. ऐसे में अगर यहां से बाबर आजम की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे.
वर्ल्ड कप में 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारा पाकिस्तान
करो या मरो के मुकाबले से पहले एक आंकड़ा पाकिस्तान के फेवर में नजर आ रहा है. हालांकि, पेपर पर दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत दिख रही है, लेकिन विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में (वनडे और टी20 मिलाकर) पाकिस्तान की टीम पिछले 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है.
2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. आखिरी बार पाकिस्तान की टीम 1999 में दक्षिण अफ्रीका से हारी थी. यह आंकड़ा बाबर आजम को सुकून देने वाला है. हालांकि, चेन्नई में अगर पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका से जीतना है तो उसे अपना पूरा जोर लगाना होगा.
पाकिस्तान टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस विश्व कप में बेअसर दिखे हैं. वह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आज उनकी जगह टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिल सकता है. इसके अलावा ओपनर इमाम उल हक की जगह फखर ज़मान की भी टीम में वापसी हो सकती है. वहीं सऊद शकील की जगह आगा सलमान को भी मौका मिलने की संभावना है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर ज़मान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान/सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज/हसन अली, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स/तबरेज़ शम्सी.
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला था. टेंबा बावूमा की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जब साउथ अफ्रीकी टीम के आखिरी बल्लेबाज तबरेज शम्सी बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त 11 रनों की जरूरत थी. केशव महाराज 21 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि तबरेज शम्सी ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए. वहीं, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 10-10 प्वॉइंटेस हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है.
PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा नौवां झटका
साउथ अफ्रीका के नौवां झटका लगा है. हारिस रऊफ ने लुंगी एंगिडी को आउट किया. साउथ अफ्रीका को 27 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है. वहीं, साउथ अफ्रीका की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है.
PAK vs SA Live Score: शाहीन अफरीदी ने गैराल्ड कौट्जे को किया आउट
साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान मैच रोमांचक मोड़ पहुंच गया है. शाहीन अफरीदी की गेंद पर गैराल्ड कौट्जे आउट हो गए. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम को आठवां झटका लगा है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 250 रन है. अब जीत के लिए 52 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है.
PAK vs SA Live Score: एडन मार्करम शतक से चूके
साउथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा है. एडन मार्करम 93 गेंदों पर 91 रन बनाकर पैवलियन लौट गए हैं. उस्मा मीर ने एडन मार्करम को आउट किया. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 250 रन है. साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 58 गेंदों पर 19 रना बनाने हैं.
PAK vs SA Live Score: मैच हुआ रोमांचक, मार्को यॉन्सेन पवैलियन लौटे
साउथ अफ्रीका को मार्को यॉन्से के रूप में छठा झटका लगा है. हारिस रऊफ की गेंद पर बाबर आजम ने मार्को यॉन्सेन का कैच लपका. मार्को यॉन्सेन ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन है. इस वक्त एडन मार्करम और गैराल्ड कौट्जी क्रीज पर हैं.