PAK vs SA Live Score: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

ODI World Cup 2023, PAK vs SA: यहां आपको पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले का लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Oct 2023 10:40 PM
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला था. टेंबा बावूमा की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जब साउथ अफ्रीकी टीम के आखिरी बल्लेबाज तबरेज शम्सी बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त 11 रनों की जरूरत थी. केशव महाराज 21 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि तबरेज शम्सी ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए. वहीं, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 10-10 प्वॉइंटेस हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है.

PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा नौवां झटका

साउथ अफ्रीका के नौवां झटका लगा है. हारिस रऊफ ने लुंगी एंगिडी को आउट किया. साउथ अफ्रीका को 27 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है. वहीं, साउथ अफ्रीका की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है.

PAK vs SA Live Score: शाहीन अफरीदी ने गैराल्ड कौट्जे को किया आउट

साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान मैच रोमांचक मोड़ पहुंच गया है. शाहीन अफरीदी की गेंद पर गैराल्ड कौट्जे आउट हो गए. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम को आठवां झटका लगा है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 250 रन है. अब जीत के लिए 52 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है.

PAK vs SA Live Score: एडन मार्करम शतक से चूके

साउथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा है. एडन मार्करम 93 गेंदों पर 91 रन बनाकर पैवलियन लौट गए हैं. उस्मा मीर ने एडन मार्करम को आउट किया. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 250 रन है. साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 58 गेंदों पर 19 रना बनाने हैं.

PAK vs SA Live Score: मैच हुआ रोमांचक, मार्को यॉन्सेन पवैलियन लौटे

साउथ अफ्रीका को मार्को यॉन्से के रूप में छठा झटका लगा है. हारिस रऊफ की गेंद पर बाबर आजम ने मार्को यॉन्सेन का कैच लपका. मार्को यॉन्सेन ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन है. इस वक्त एडन मार्करम और गैराल्ड कौट्जी क्रीज पर हैं.

PAK vs SA Live Score: शाहीन अफरीदी ने डेविड मिलर को किया आउट

साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा है. शाहीन अफरीदी ने डेविड मिलर को आउट कर दिया है. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 206 रन है. डेविड मिलर की जगह मार्को यॉन्सेन बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं, एडन मार्करम 76 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PAK vs SA Live Score: एडन मार्करम और डेविड मिलर जमे

साउथ अफ्रीका ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 33 ओवर के बाद 4 विकेट पर 206 रन है. इस वक्त एडन मार्करम और डेविड मिलर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 68 गेंदों पर 70 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. एडन मार्करम 76 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि डेविड मिलर ने 32 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं.

PAK vs SA Live Score: डेविड मिलर और एडन मार्करम पर टिकी साउथ अफ्रीका की उम्मीदें

साउथ अफ्रीका का स्कोर 28 ओवर के बाद 4 विकेट पर 180 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम और डेविड मिलर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 38 गेंदों पर 44 रनों की पार्टनरशिप हुई है. एडन मार्करम 54 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि डेविड मिलर ने 24 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं.

PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, हेरनिक क्लासेन पवैलियन लौटे

साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद वसीम जूनियर ने आउट किया. हेनरिक क्लासेन ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन है.

PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, डुसैन पवैलियन लौटे

साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. रासी वान डुर डुसैन 39 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. उस्मा मीर ने रासी वान डुर डुसैन को आउट किया. रासी वान डुर डुसैन की जगह हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने आए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 19 ओवर के बाद 3 विकेट पर 121 रन है. 

PAK vs SA Live Score: आसानी से रन बना रहे हैं मार्करम और डुसैन

साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 ओवर के बाद 2 विकेट पर 93 रन है. रासी वान डुर डुसैन और एडन मार्करम के बीच 20 गेंदों पर 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रासी वान डुर डुसैन 23 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि एडन मार्करम 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ओपनर क्विंटन डीकॉक और टेंबा बावूमा पवैलियन लौट चुके हैं. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नसीम जूनियर को 1-1 कामयाबी मिली है.

PAK vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, टेंबा बावूमा पवैलियन लौटे

मोहम्मद वसीम जूनियर ने साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया है. मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर साउद शकील ने टेंबा बावूमा का कैच पड़ा. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 67 रन है. टेंबा बावूमा की जगह एडन मार्करम बल्लेबाजी करने आए हैं.

PAK vs SA Live Score: कप्तान टेंबा बावूमा और डुसैन पर निगाहें

साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर के बाद 1 विकेट पर 66 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेंबा बावूमा और रासी वान डैर डुसैन खेल रहे हैं. टेंबा बावूमा ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं. जबकि रासी वान डैर डुसैन 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 33 गेंदों पर 32 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. पाकिस्तान के लिए एकमात्र कामयाबी शाहीन अफरीदी को मिली है.

PAK vs SA Live Score: शाहीन अफरीदी ने क्विंटन डीकॉक को किया आउट

साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. ओपनर क्विंटन डीकॉक पवैलियन लौट गए हैं. शाहीन अफरीदी ने क्विंटन डीकॉक को अपना शिकार बनाया. क्विंटन डीकॉकने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 36 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए रासी वान डैर डुसैन और टेंबा बावूमा क्रीज पर हैं.

PAK vs SA Live Score: तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक

इफ्तिखार अहमद ने पहला ओवर किया, जिसमें 11 रन आए. इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में 19 रन आए. शाहीन पर क्विंटन डिकॉक ने चार चौके जड़े. वह 10 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू

पाकिस्तान से मिले 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर आ गए हैं. क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा ओपनिंग आए हैं. वहीं गेंद इफ्तिखार अहमद के हाथ में है. 

शादाब और शकील ने कराई दमदार वापसी, लेकिन अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने किया पलटवार

एक समय पाकिस्तान ने सिर्फ 141 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 250 तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन इसके बाद शादाब खान और सऊद शकील ने 84 रनों की साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई. 225 रनों पर छठा विकेट गिरा और फिर उसके बाद तू चल मैं आया की तर्ज पर सभी खिलाड़ी आउट हो गए. 20 गेंद शेष रह गईं.  

PAK vs SA 1st Innings Highlights: पाकिस्तान 270 रनों पर ऑलआउट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी. मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 52 और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम आसानी से 300 का स्कोर पार कर लेगी, लेकिन 45 रनों के भीतर अंतिम पांच विकेट गिर गए. 

PAK vs SA Live Score: मोहम्मद नवाज आउट

46वें ओवर में 268 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 9वां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद नवाज 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा. यह उनका तीसरा विकेट है. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, शाहीन अफरीदी आउट

45वें ओवर में 259 के स्कोर पर पाकिस्तान ने आठवां विकेट गंवा दिया है. शाहीन अफरीदी चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तबरेज शम्सी ने स्लिप में कैच आउट कराया. 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 265 रन हो गया है. इसी ओवर में मोहम्मद वसीम जूनियर ने आते ही शानदार छक्का लगाया. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 259/7

44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 259 रन हो गया है. मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 23 पर खेल रहे हैं. वह एक छक्का और दो चौके लगा चुके हैं. उनके साथ शाहीन अफरीदी क्रीज पर हैं.  

PAK vs SA Live Score: सऊद शकील आउट, 43 ओवर बाद स्कोर 251/7

सऊद शकील के रूप में पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा. वह 52 गेंदों में 52 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए. 43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 251 रन हो गया है. नवाज और अफरीदी क्रीज पर हैं. 

PAK vs SA Live Score: नवाज ने कोएत्जी पर लगाया जोरदार छक्का

42वें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी पर मोहम्मद नवाज ने जोरदार छक्का लगाया. 42 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 239 रन है. नवाज अच्छी लय में दिख रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: सऊद शकील ने जड़ा अर्धशतक

सऊद शकील ने 50 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. दबाव में उन्होंने शानदार बैटिंग की है. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले. शकील ने शादाब खान के साथ छठे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. 41 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 231 रन है. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, शादाब खान आउट

40वें ओवर में 225 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. शादाब खान 36 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए. वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गोराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और 2 छक्के लगाए. 

PAK vs SA Live Score: 38वें ओवर में आए 13 रन

गेराल्ड कोएट्जी ने 38वां ओवर किया. इस ओवर में दो चौके आए. एक चौका शादाब खान ने लगाया और एक चौका सऊद शकील ने जड़ा. 38 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 214 रन है. शादाब खान 35 और सऊद शकील 44 पर हैं.  

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार

37वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार हो गया है. शादाब खान 27 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 29 पर हैं. वहीं सऊद शकील 40 गेंदों में 6 चौकों के साथ 37 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 55 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 189/5

35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 189 रन हो गया है. शादाब खान और सऊद शकील ने शानदार पलटवार किया है. दोनों के बीच 43 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. शादाब 26 और शकील 28 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 183-5

तबरेज शम्सी पर भी शदाबा खान ने एक शानदार छक्का लगाया. यह इस मैच का बेस्ट शॉट था. 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 184 रन हो गया है. शादाब खान 25 और सऊद शकील 23 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: केशव महाराज के ओवर में आए 12 रन

33वें ओवर में कुल 12 रन आए. केशव महाराज पर शादाब खान ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 174 रन है. शादाब 18 और शकील 21 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 162/5

32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन हो गया है. सऊद शकील 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 और शादाब खान 13 गेंदों में सात पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 25 गेंदों में 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार

30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन है. सऊद शकील 14 और शादाब खान तीन पर खेल रहे हैं. यहां से पाकिस्तान की नजरें किसी तरह स्कोर 250 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, बाबर आजम आउट

28वें ओवर में 141 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. बाबर आजम 65 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. बाबर को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा. 

PAK vs SA Live Score: बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

बाबर आजम ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस विश्व कप में यह उनकी तीसरी फिफ्टी है. इस दौरान बाबर ने चार चौके और एक छक्का लगाया है. 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन है. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, इफ्तिखार आउट

26वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. सेट होने के बाद छक्का लगाने के प्रयास में इफ्तिखार अहमद बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. इफ्तिखार ने 31 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्हें तबरेज शम्सी ने आउट किया. 

PAK vs SA Live Score: बाबर आजम ने जड़ा शानदार छक्का, स्कोर 120-3

केशव महाराज पर बाबर आजम ने एक शानदार छक्का लगाया. हालांकि, इस ओवर में फिर भी सात रन ही आए. 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 120 रन है. बाबर आजम 45 और इफ्तिखार अहमद 14 पर हैं. 

PAK vs SA Live Score: इफ्तिखार ने केशव महाराज पर लगाया जोरदार छक्का

21वें ओवर में कुल 9 रन आए. केशव महाराज के इस ओवर में इफ्तिखार अहमद ने एक जोरदार छक्का लगाया. 21 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन है. बाबर 37 और इफ्तिखार 13 पर हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार हो गया है. 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 102 रन है. बाबर आजम 46 गेंदों में 36 और इफ्तिखार अहमद 14 गेंदों में पांच पर खेल रहे हैं. इससे पहले रिजवान 31, इमाम उल 12 और अब्दुल्ला शफीक 9 रन बनाकर आउट हुए. 

PAK vs SA Live Score: दबाव में पाकिस्तान

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 100 के भीतर पाकिस्तान के तीन विकेट गिराकर उन्हें दबाव में डाल दिया है. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है. बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रिजवान आउट

16वें ओवर में 86 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद रिजवान 27 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. रिजवान को गेराल्ड कोएटजी ने आउट किया.  

SA vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 84-2

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन हो गया है. बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 30 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं.

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 70/2

12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 70 रन हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी का एडन मार्करम ने फेंका. वहीं क्रीज़ पर मौजूद पाक कप्तान बाबर आज़म 22 और रिज़वान 19 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 63/2

दक्षिण अफ्रीका के लिए 11वां ओवर स्पिनर केशव महाराज ने फेंका, जिसमें उन्होंने 5 रन खर्चे. यह पारी में महाराज का पहला ओवर था. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 63 रन स्कोर कर लिए हैं. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर मौजूद हैं. बाबर 16 और रिज़वान 18 रनों पर पहुंच चुके हैं. 

पाकिस्तान का स्कोर 58/2

10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 58 रन स्कोर कर लिए हैं. इस वक़्त क्रीज़ पर कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान मौजूद हैं. बाबर ने 17 गेंदों में 15 और मोहम्मद रिज़वान कुछ तेज़ गति से रन स्कोर करते हुए 10 गेंदों में 14 रन बना लिए हैं.

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 53/2

पाकिस्तान ने 9 ओवर तक 2 विकेट गंवाकर 53 रन स्कोर कर लिए हैं. तेज़ गेंदबाज़ मार्को यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 9वां ओवर डाला, जिसमें रिज़वान ने एक चौका लगाया. वहीं क्रीज़ पर मौजूद कप्तान बाबर आज़म ने 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 और मोहम्मद रिज़वान ने 7 गेंदों में 2 चौके लगाकर 10 रन बना लिए हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 44/2

पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवा देने के साथ आगे बढ़ते हुए 8 ओवर में 44 रन स्कोर कर लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका  के लिए 8वां ओवर एडन मार्करम ने फेंका, जिसमें सिर्फ 2 रन  आए. वहीं पाक कप्तान बाबर आज़म 11 गेंदों में 11 और मोहम्मद रिज़वान 4 गेंदों में 5 रनों पर खेल रहे हैं.  

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 42/2

7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन हो गया है. क्रीज़ पर कप्तान बाबर आज़म 6 गेंदों में 10 और मोहम्मद रिज़वान 3 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान को दूसरा झटका इमाम उल हक के रूप में सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. इमाम 18 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अफ्रीकी पेसर मार्क यानसेन ने चलता किया. अब मोहम्मद रिज़वान बैटिंग के लिए आइए हैं. 

PAK vs SA Live Score: छठे ओवर में आए 10 रन

लुंगी नगिदी के इस ओवर में कुल 10 रन आए. एक चौका इमाम उल हक ने लगाया तो एक चौका कप्तान बाबर आज़म ने जड़ा. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 38 रन है. इमाम 12 और बाबर 10 पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 28-1

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. इस ओवर में एक विकेट के साथ आठ रन आए. अब इमाम उल हक के साथ कप्तान बाबर आज़म क्रीज पर हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. अब्दुल्ला शफीक 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. शफीक को मार्को यानसेन ने बाउंसर पर बाउंड्री पर कैच आउट कराया. 

PAK vs SA Live Score: चौथे ओवर से आए 9 रन

लुंगी नगिदी के इस ओवर में कुल 9 रन आए. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20/0 है. अब्दुल्ला शफीक 14 गेंदों में 9 और इमाम उल हक 10 गेंदों में सात पर खेल रहे हैं. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 11-0

तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. अब्दुल्ला शफीक एक और इमाम उल हक छह पर हैं. इस ओवर में एक चौका बाय के रूप में आय़ा. 

PAK vs SA Live Score: दूसरे ओवर में आए दो चौके

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल छह रन आए. इमाम उल हक ने एक डबल लिया और फिर लास्ट बॉल पर एक शानदार चौका लगाया. 

PAK vs SA Live Score: मार्को यानसेन ने पहला ओवर फेंका मेडन

मार्को यानसेन ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के सामने मेडन ओवर किया. यानसेन नई गेंद से खतरनाक गेंदबाजी करते दिखे. 

PAK vs SA Live: शुरू हुआ मैच

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला शुरू हो चुका है. पाक के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग आए हैं. वहीं गेंद मार्को यानसेन के हाथ में है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हुए हैं. 

South Africa Playing 11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और लुंगी नगिदी. 

Pakistan Playing 11

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ. 

PAK vs SA Live: उसामा मीर और हसन अली बाहर

पाकिस्तान की टीम से लेग स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज हसन अली बाहर हो गए हैं. इन दोनों की जगह मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 

PAK vs SA Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम में दो बदलाव हुए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले का लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

Pakistan vs South Africa LIVE: 2023 विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. बाबर आज़म की टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है. दरअसल, पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार जाती है तो फिर वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. 


प्वाइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका जहां दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान की टीम  छठे स्थान पर है. अफ्रीका ने पांच मैचों में चार मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम पांच मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीती है. ऐसे में अगर यहां से बाबर आजम की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे. 


वर्ल्ड कप में 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारा पाकिस्तान 


करो या मरो के मुकाबले से पहले एक आंकड़ा पाकिस्तान के फेवर में नजर आ रहा है. हालांकि, पेपर पर दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत दिख रही है, लेकिन विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में (वनडे और टी20 मिलाकर) पाकिस्तान की टीम पिछले 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है. 


2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. आखिरी बार पाकिस्तान की टीम 1999 में दक्षिण अफ्रीका से हारी थी. यह आंकड़ा बाबर आजम को सुकून देने वाला है. हालांकि, चेन्नई में अगर पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका से जीतना है तो उसे अपना पूरा जोर लगाना होगा. 


पाकिस्तान टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव 


पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस विश्व कप में बेअसर दिखे हैं. वह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आज उनकी जगह टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिल सकता है. इसके अलावा ओपनर इमाम उल हक की जगह फखर ज़मान की भी टीम में वापसी हो सकती है. वहीं सऊद शकील की जगह आगा सलमान को भी मौका मिलने की संभावना है.  


पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर ज़मान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान/सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज/हसन अली, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर.


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स/तबरेज़ शम्सी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.