Kane Williamson's Injury: वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम को कप्तान केन विलमयसन के रूप में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विलियमसन रन लेते वक़्त चोटिल हो गए. उनके अंगूठे पर चोट लगी. रन लेते वक़्त फील्डर की ओर से फेंकी गई गेंद सीधे कीवी कप्तान के अंगूठे पर आकर लगी. स्कैन में पता पता चला है कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है और वे टूर्नामेंट के अंत कर मौजूद नहीं हो सकेंगे. 


न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई कि एक्स-रे में विलियमसन के बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर निकला है. आगे ये भी बताया गया कि कप्तान विश्व कप में टीम के साथ इस उम्मीद में रहेंगे कि वो अगले महीने उपलब्ध हो सकेंगे. बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल उनके कवर के रूप में भारत आएंगे. हालांकि कोच गैरी स्टीड को अभी भी उम्मीद है कि विलियमसन का अभी भी अभियान में रोल में है. 


कोच ने कहा, “भले ही ये निराशाजनक खबर है, लेकिन शुरुआती निदान ने हमें उम्मीद दी है कि वो आराम और रिहैब के बाद खेल सकते हैं. केन ज़ाहिर तौर पर हमारी टीम के मुख्य हिस्सा, वर्ल्ड क्लास प्लेयर और कप्तान हैं, इसलिए उन्हें हम टूर्नामेंट में वापसी के लिए हर संभव मौका देंगे.”


वहीं विलियमसन के कवर रूप में आने वाले ब्ललेबाज़ टॉम ब्लंडेल को टूर्नामेंट में सिलेक्शन के लिए तभी उपलब्ध हो सकेंगे, जब न्यूज़ीलैंड को टूर्नामेंट में आयोजकों से स्क्वाड में बदलाव की अनुमति मिलेगी. कोच ने टॉम ब्लंडेल को लेकर कहा, “टॉम हमारे साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश दौरे पर रहे हैं और उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. वह बल्लेबाज़ी में कई पोज़ीशन को कवर करते हैं और उनकी विकेटकीपकिंग झमता बैकअप के रूप में एक बोनस होगी.” 


गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. बता दें कि शुरुआती दो मैचों में केन विलियमसन की कप्तानी में टॉम लाथम ने टीम की कमान संभाली थी. 






 


ये भी पढ़ें...


Watch: मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका, वीडियो में देखें अब्दुल्लाह शफीक को कैसे किया आउट