New Zealand Vs Bangladesh Innings Highlights: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हो रहे मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ पहली पारी में कीवी गेंदबाज़ों के सामने कुछ कमज़ोर नज़र आए. लेकिन नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए महमूदुल्लाह ने नाबाद 41* रनों की पारी खेल टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रनों के टोटल तक पहुंचाने में खूब मदद की. टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने फील्डिंग करने का फैसला किया और कीवी गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग की बदौलत कप्तान के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया.
पारी की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश ने गंवाया विकेट
बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने लिट्टन दास (0) के रूप में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. बाएं हाथ के कीवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने लिट्टन दास को कैच के ज़रिए चलता किया. बोल्ट के लिए यह विकेट ऐतिहासिक रहा क्योंकि वो न्यूज़ीलैंड के लिए पहले ऐसे गेंदबाज़ बने, जिसने वर्ल्ड कप मुकाबले की पारी में पहली ही गेंद पर लिया.
शुरुआत में ही संभल नहीं सकी बांग्लादेश
बिना खाता खुले पहला विकेट गिर जाने के बाद बांग्लादेश की टीम खुद को संभाल नहीं सकी. टीम ने 8वें ओवर की आखीरी गेंद पर 40 रनों के स्कोर पर तंजीद हसन के रूप में दूसरा विकेट खोया. तंदीज 4 चौकों की मदद से 16 (17 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर 12वें ओवर में टीम को तीसरा झटका लगा. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए स्टार बल्लेबाज़ मेहदी हसन मिराज 4 चौकों की मदद से 30 (46 गेंद) रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. बांग्लादेश ने तीसरे के बाद चौथा विकेट भी 56 रनों के स्कोर पर ही गंवाया. इस बार नजमुल हुसैन शंटो 7 रन बनाकर 13वें ओवर में पवेलियन लौटे. शंटो को ग्लेन फिलिप्स ने समेटा.
4 विकेट जल्दी गंवा देने के बाद, पांचवें विकेट के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने 96 (108) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को कुछ राहत मिली. लेकिन 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम 66 (75 गेंद) रन बनाकर आउट हुए और अच्छी हो रही साझेदारी का अतं हुआ. मुश्फिकुर को मैट हैनरी ने बोल्ड कर आउट किया. फिर 38वें ओर में बांग्लादेश के आठवें विकेट का पतन हुआ. इस बार तौहीद हृदोय (13) चलते बने.
फिर 45वें ओवर में तस्कीन अहमद 17 और 48वें ओवर में मुस्तिफिजुर रहीम 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस बीच महमूदुल्लाह की पारी जारी रही और वे 41* रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ शोरीफुल इस्लाम 2* रन बना पर नाबाद रहे.
घातक रही न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर दवाब बनाए रखा. टीम के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 49 रन खर्च किए. वहीं ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्ल को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढे़ं...
IND vs PAK: रोहित-शाहीन से लेकर बुमराह-बाबर तक, इन 10 खिलाड़ियों के बीच होगी देखने वाली जंग