NZ vs BAN: न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप मुकाबले में ये कारनामा करने वाले बने पहले कीवी गेंदबाज़
ODI World Cup 2023 NZ vs BAN: वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने ऐतिहासिक विकेट चटकाया.
Trent Boult: न्यूज़ीलैंड के स्टार बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऐतिहासिक विकेट चटकाया. मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. न्यूज़ीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर लिट्टन दास को कैच के ज़रिए चलता किया. इस विकेट के साथ ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज़ बने, जिसने वर्ल्ड कप मुकाबले में पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया.
वर्ल्ड कप में कायम है ट्रेंट बोल्ट का जलवा
बोल्ट अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 22 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.21 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4.62 की इकॉनमी से रन खर्च हैं और कुल 19 ओवर मेडन फेंके हैं. वे एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.
बता दें कि बोल्ट न्यूज़ीलैंड के लिए तीनें फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. अब तक वे 78 टेस्ट, 106 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.49 की औसत से 317, वनडे में 23.85 की औसत से 198 और टी20 इंटरनेशनल में 22.25 की औसत से 74 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला
गौरतलब है कि 2023 वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना तीसरा मुकाबला खेल रही हैं. न्यूज़ीलैंड शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. वहीं बांग्लादेश ने दो में एक मैच जीता और एक गंवाया है. न्यूज़ीलैंड ने शुरुआती दो मैचों में क्रमश: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पहले मैच में हराया था. वहीं टीम को दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK Ahmedabad Weather: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम