Records By Devon Conway and Rachin Ravindra: न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अपने नाम किया. कीवी टीम ने वर्ल्ड कप ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी. न्यूज़ीलैंड की जीत में डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने अहम किरदार अदा किया. रनों का पीछा करते हुए दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273* (211) रनों की साझेदारी की.
रनों का पीछा करते हुए डेवोन कॉन्वे ने 19 चौके और 3 छक्कों की मदद से 152* (121) और रचिन रवींद्र ने 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 123* (96) रनों की पारी खेली. दोनों की शानदार बैटिंग की बदौलत न्यूज़ींलैंड ने 283 रनों के लक्ष्य को महज़ 36.2 ओवर में बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया. वहीं आइए जानते हैं दोनों ने अपनी इस पार्टनरशिप के ज़रिए किन-किन रिकॉर्ड्स को धराशाई किया.
न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
कॉन्वे और रवींद्र की 273* रनों की साझेदारी न्यूज़ीलैंड के लिए वनडे में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल और विल यंग के नाम दर्ज था, जिन्होंने 203 रनों की साझेदारी की थी.
वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की 273* रनों की साझेदारी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप हो गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड ली जर्मन और क्रिस हैरिस के नाम था, जिन्होंने 1996 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 168 रनों की साझेदारी की थी. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां...
- 273* रन- डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड: अहमदाबाद, 2023
- 168 रन- ली जर्मन और क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया: चेन्नई, 1996
- 166* रन- ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गप्टिल बनाम ज़िम्बाब्वे: अहमदाबाद, 2011
- 160 रन- केन विलियमसन और रॉस टेलर बनाम वेस्ट इंडीज: मैनचेस्टर, 2019
- 149 रन- ग्लेन टर्नर और जॉन पार्कर बनाम पूर्वी अफ्रीका: बर्मिंघम, 1975.
वनडे वर्ल्ड कप की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी
कॉन्वे और रवींद्र की 273* की साझेदारी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई. वहीं वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के मार्लन सैमुअल्स और क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2015 के विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए 372 रनो जोड़े थे.
न्यूज़ीलैंड के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक
कॉन्वे और रचिन रवींद्र न्यूज़ीलैंड के उन चंद खिलाड़ियों में शुमार हो गए है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक लगाय था. न्यूज़ीलैंड के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़...
- 1975 में- ग्लेन टर्नर
- 1996 में- नाथन एस्टल
- 2003 में- स्कॉट स्टायरिस
- 2023 में- डेवोन कॉनवे
- 2023 में- रचिन रवींद्र.
सबसे तेज़ चेज हुआ 280+ का लक्ष्य
डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की 273* (211) रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 280 से ज़्यादा का टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है.
ये भी पढ़ें...