ODI World Cup 2023 NZ vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की 35वीं भिड़ंत 4 नवंबर, शनिवार को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा. न्यूज़ीलैंड मुकाबला जीत खुद को टॉप-4 में बनाए रखना चाहेगा और दूसरी पाकिस्तान मैच में विजयी बन सेमीफाइनल की उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेगी. इसलिए अहम मैच में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरना चाहेंगी. वहीं आइए जानते हैं मुकाबले के लिए पिच का मिजाज क्या होगा.
हालांकि न्यूज़ीलैंड के लिए चोटिल खिलाड़ी इस मुकाबले को मुश्किल बना सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस वक़्त कीवी टीम के पास सिर्फ दस खिलाड़ी ही पूरी तरह फिट हैं. टीम मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा जिमी नीशम सीधे हाथ की कोहनी की चोट से परेशान हैं. वहीं मार्क चैंपमैन भी इंजरी से जूझ रहे हैं और मुख्य कप्तान केन विलियमसन अंगूठे की चोट के चलते बाहर चल रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के पक्ष में ज़्यादा काम करती है. बीते 10 वनडे मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों का औसत स्कोर यहां 304 का रहा है. हालांकि इसके बाद भी मैदान पर टीम टॉस जीतकर चेज करना पसंद करेंगी क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को 60 प्रतिशत जीत मिली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बल्लेबाज़ों के लिए मददगार पिच पर टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला करती है.
प्रिडिक्शन
भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट में अच्छी लय में ना दिखी हो और टीम ने लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. वर्ल्ड कप के पिछले पांच एडीशन में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक मुकाबला 2011 के टूर्नामेंट में गंवाया था. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मुकाबले में पाकिस्तान के जीत चांस ज़्यादा रहेंगे.
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
ऐसी हो सकती है न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन/काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढे़ं...