NZ vs SA: लगातार दो हार के बाद न्यूज़ीलैंड में होगी केन विलियमसन की वापसी? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-11
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए बड़ा बदलाव कर सकती है.
![NZ vs SA: लगातार दो हार के बाद न्यूज़ीलैंड में होगी केन विलियमसन की वापसी? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-11 ODI World Cup 2023 NZ vs SA New Zealand probable playing XI against South Africa Kane Williamson NZ vs SA: लगातार दो हार के बाद न्यूज़ीलैंड में होगी केन विलियमसन की वापसी? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/775ed7d0a5694ca019986239230728511698756649446582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zealand Probable Playing XI: न्यूज़ीलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. शुरुआती चार मैचों में अजेय रहने वाली कीवी टीम ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैचों में शिकस्त झेली. ऐसे में लगातार दो हार के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है, और क्या केन विलियमसन की वापसी हो सकती है? आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले मुकाबले में कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
न्यूज़ीलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सातवां मुकाबला शानदार फॉर्म में दिख रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 01 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि इस मैच में कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं है. कीवी टीम पिछले कॉम्बीनेशन पर ही भरोसा जता सकती है.
ऐसी दिख सकती है प्लेइंग इलेवन
ओपनिंग पर डेवोन कॉन्वे के साथ विल यंग का आना लगभग तय है. कॉन्वे अब तक 6 पारियों में 1 शतक की मदद से 277 रन स्कोर कर चुके हैं. वहीं यंग ने 173 रन बना लिए हैं. फिर तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में दिख रहे रचिन रवींद्र का उतरना तय है. 2 शतकों की मदद से रचिन ने 406 रन स्कोर कर लिए हैं.
फिर डेरिल मिचेल के साथ मिडिल ऑर्डर की शुरुआत हो सकती है. मिचेल 6 पारियों में 1 शतक के साथ 322 रन स्कोर कर चुके हैं. वहीं फिर कप्तान टॉम लाथम नंबर पांच पर दिखेंगे. लाथम विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसके बाद ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स नंबर छह पर दिख सकते हैं. फिलिप्स ने 6 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट चटका लिए हैं.
इसके बाद सात नंबर पर जेम्स नीशम दिख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नीशम ने रनों का पीछा करते हुए 58 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वो रन आउट के ज़रिए आखिरी ओवर में पवेलियन लौटे थे. आठवें नंबर पर स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर दिखाई दे सकते हैं. सेंटनर अब तक 6 मैचों में 14 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं.
इसके बाद तेज़ गेंद मैट हेनरी नंबर नौ पर दिखे सकेंगे. हेनरी 6 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. फिर नंबर 10 पर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट का दिखना तय है. बोल्ट 6 मैचों में 9 विकेट झटक चुके हैं. अंत में तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन का दिखना तय है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: मोहम्मद शमी की गेंद बंदूक की गोली से कम नहीं, दिग्गज बॉलर ने बयां की वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)