WC 2023 Opening Ceremony: वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर नया अपडेट आया है. इस अपडेट के मुताबिक, इस बार वर्ल्ड कप में कोई ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 4 अक्टूबर को सभी कप्तान एक-दूसरे से मिलेंगे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा. इसके बाद एक लेज़र शो होगा. बहरहाल, अब तक ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को रंगारंग ओपनिंग सेरमनी की चर्चा थी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और आशा भोसले के परफार्मेंस की योजना थी. यह ओपनिंग सेरेमनी शाम 7 बजे शुरू होनी थी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि 19 अक्टूबर को BCCI वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित कर सकता है. यह भी खबरें हैं कि 14 अक्टूबर को भारत-पाक मैच के पहले भी कुछ विशेष आयोजन हो सकते हैं.


वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कई चीजों को लेकर कंट्रोवर्सी रही. सबसे पहले तो वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर आलोचनाएं हुईं. इसके बाद वेन्यू को लेकर भी विवाद हुए. शेड्यूल और वेन्यू में कुछ बदलाव भी हुए. टिकट घोटाले की भी खबरें आईं. अब जब इन सब से निपट कर सभी चीजें ट्रैक पर आती नजर आ रही थी, तभी ओपनिंग सेरेमनी का प्लान रद्द होने की अपडेट से फैंस गुस्सा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस BCCI को इसके लिए लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.


5 अक्टूबर को है पहला मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को होना है. इस दिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप रही न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी. 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: मिचेल स्टार्क बन सकते हैं वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप


WC 2023: वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक बाबर आजम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक, देखें टॉप-5 की लिस्ट