PAK vs NZ World Cup Warm Up Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं, जिनकी शुरुआत 29 सितंबर, शुक्रवार से होगी. सभी टीमें विश्व कप से पहले 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी. पाकिस्तान टीम पहला अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी. लेकिन पाकिस्तान के इस पहले वॉर्म-अप मैच को दर्शक स्टेडियम से नहीं देख पाएंगे. दरअसल बीसीसीआई को ओर से इस बात की जानकारी साझी की गई कि पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड वॉर्म-अप मैच को स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला जाएगा. 


बीसीसीआई की ओर से एडवाइजरी जारी कर कहा गया, 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबले को लोकल सिक्योरिटी एजेंसीस की सलाह पर बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जाएगा. हैदराबाद में खेला जाने वाला मैच त्योहार के साथ मेल खा रहा है और उस दिन शहर में भारी भीड़ जुटने की आशंका है. मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पैसे वापस (रिफंड) कर दिए जाएंगे. 


यानी त्योहार के चलते पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड वॉर्म-अप मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा. दर्शक स्टेडियम से मैच का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. हालांकि ऐसा सिर्फ एक ही मैच के लिए है, बाकी सभी मैचों को दर्शक स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे. इसके बाद पाकिस्तान दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेलेगी. 






विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगी पाकिस्तान की शुरुआत 


गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम विश्व कप का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर, शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा मैच भी हैदरबाद में होगा. टीम की दूसरी भिड़ंत श्रीलंका से 10 अक्टूबर, मंगलवार को होगी. फिर पाकिस्तान 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अहमदाबाद आएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारत पहुंची अफगानिस्तान की टीम, 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का होगा आगाज