Pakistan vs South Africa Innings Highlights: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान टीम को 46.4 ओवर में 270 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. शकील ने 52 जबकि कप्तान बाबर ने 50 रन स्कोर किए. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. 


शुरुआत से ही संभल नहीं सकी पाकिस्तान


टॉस जीतकर बैटिंग के उतरी पाकिस्तान की पारी शुरुआत से ही संभल नहीं सकी. टीम ने पहला विकेट 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गंवाया, जो 09 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरे ओपनर इमाम उल हक 12 रन स्कोर कर चलते बने. दोनों ही पाक ओपनर्स को अफ्रीकी पेसर मार्को यानसेन ने अपना शिकार बनाया. फिर कप्तान बाबर और बल्लेबाज़ रिज़वान ने कुछ देर पारी संभाली और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई, जिसे 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने मोहम्मद रिज़वान (31) को कीपर कैच के ज़रिए आउट कर तोड़ा. 


फिर पाकिस्तान के चौथे विकेट का पतन 25.1 ओवर में इफ्तिखार अहमद के रूप में हुआ, जो 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अर्धशतक पूरा करते ही कप्तान बाबर आज़म 50 रनों के स्कोर पर 28वें ओवर में स्पिनर तबरेज शम्सी का शिकार बने. फिर बैटिंग के लिए सऊद शकील और शादाब खान ने छठे विकेट के लिए 84 (71 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ स्थिरता प्रदान की. 40वें ओवर में शादाब खान (43) आउट कर कोएट्जी ने इस पार्टनरशिप का अंत किया और पाकिस्तान की रन गति को धीमा किया. 


फिर अच्छी पारी खेल रहे सऊद शकील 43वें ओवर में 52 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें शम्सी ने स्पिन के जाल में फंसाया. इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी 02, अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे मोहम्मद नवाज़ 24 और वसीम जूनियर 07 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हुए. 


ऐसी रही साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी


चेन्नई के मैदान पर साउथ अफ्रीका के लिए स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 6 की इकॉनमी से 60 खर्च किए. इसके अलावा मार्को यानसेन ने 3 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ को पवेलियन भेजा. वहीं कोएट्जी को 2 और लुंगी एंडिगी को 1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


SMAT: रियान पराग की IPL में हुई जमकर आलोचना, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का अंबार, गेंदबाजी में भी चमके