PAK vs SL: पाकिस्तान की खराब बॉलिंग से शोएब अख्तर परेशान, श्रीलंका के 344 रन बनाने के बाद वीडियो शेयर कर दिया बड़ा बयान
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान विश्व कप का दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेल रही है. इस मैच में पाकिस्तान की ओर से बेहद ही खराब गेंदबाज़ी देखने को मिली.
![PAK vs SL: पाकिस्तान की खराब बॉलिंग से शोएब अख्तर परेशान, श्रीलंका के 344 रन बनाने के बाद वीडियो शेयर कर दिया बड़ा बयान ODI World Cup 2023 PAK vs SL former Pakistani cricketer Shoaib Akhtar disappointed with team's bad bowling and gave big statement watch PAK vs SL: पाकिस्तान की खराब बॉलिंग से शोएब अख्तर परेशान, श्रीलंका के 344 रन बनाने के बाद वीडियो शेयर कर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/3ec489dcb8220cb3e2dcd469dd1db9471696943582303582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Akhtar Disappointed With Pakistani Bowling: पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है. मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बेहद ही खराब गेंदबाज़ी देखने को मिली, जिसके चलते श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. टीम के लगभग सभी गेंदबाज़ों ने करीब 7 की इकॉनमी से रन लुटाए. टीम की खराब गेंदबाज़ी देख पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर काफी परेशान दिखाई दिए.
टीम की खराब गेंदबाज़ी देख शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बात करते हुए कहा कि अब वो टीम की बैटिंग पर भरोसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने बहुत बुरी बॉलिंग की. बहुत ज़्यादा स्कोर भी पड़ गया. लेकिन मैं पाकिस्तान की बैटिंग पर भरोसा कर रहा हूं, खासकर किंग बाबर आज़म.
उन्होंने बाबर को लेकर आगे कहा, “मुझे लगता है कि आज बड़ा मैच है... बड़ा प्लेयर है और ये बड़ा प्लेयर आज बड़े मैच में परफॉर्म करके देगा.” वीडियो में आगे शोएब ने खासकर बाबर आज़म से उम्मीद की. उन्होंने कहा पाकिस्तान का सबसे बड़ा बल्लेबाज़ आज अच्छी पारी खेलेगा.
I’m trusting King Babar !!! pic.twitter.com/Q3l1hgOhdK
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 10, 2023
कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने जड़े शतक
बता दें कि श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने तूफानी शतक जड़ टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद की. मेंडिस ने 77 गेंदों में 158.44 के स्ट्राइक रेट से 122 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान मेंडिस के बल्ले से 14 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. सदीरा की इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा ओपनर पाथुम निसंका ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)