ODI World Cup 2023, PAK vs SL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर, मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. पाकिस्तान भले ही पहला मुकाबला जीत चुकी है लेकिन दूसरे मुकाबले से पहले टीम के आगे कई समस्याएं मौजूद हैं, जिससे चलते टीम अपना दूसरा मुकाबला गंवा भी सकती है. पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 81 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं आइए जानते हैं दूसरे मुकाबले में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान के आगे क्या-क्या समस्याएं हैं.


नीदरलैंड्स जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ भी पाकिस्तान पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी थी. टीम 49 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स 205 रनों के टोटल तक पहुंच गई  थी. टीम की ओर से बैटिंग और बॉलिंग में कुछ खास दम-खम नहीं देखने को नहीं मिला था. 


बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक हैं कई दिक्कतें


नीदरलैंड्स के खिलाफ फखर ज़मां और इमाम उल हक ने ओपनिंग की थी और दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में निपट गए थे. इमाम ने 15 और फखर ने सिर्फ 12 रन स्कोर किए थे. वहीं फखर ज़मां की बात करें तो उन्होंने वनडे की पिछली 11 पारियों में कोई अर्धशतक तक नहीं लगाया है. ऐसे में फखर जमां की खराब फॉर्म अगले मैच में पाकिस्तान के लिए बड़ी दिक्कत बन सकती है. 


मिडिल ऑर्डर में भी टीम के पास ज़्यादा कुछ खास नहीं है. हालांकि नीदरलैंड्स के खिलाफ मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील ने 68-68 रनों की अच्छी पारियां खेली थीं लेकिन उनके सिवा कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका था. ऐसे में टीम कमज़ोर टॉप ऑर्डर के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर भी समस्या बन सकता है. 


बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम सबसे ज़्यादा परेशानियों का सामना कर रही है क्योंकि टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल नसीम शाह चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हैं. नसीम पाकिस्तान के पैस अटैक के ऐसे गेंदबाज़ हैं जों अच्छी रफ्तार के साथ नई और पुरानी गेंद के साथ बॉलिंग कराते हैं. नसीम की जगह टीम में हसन अली खेल रहे हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


World Cup 2023 Points Table: दूसरा मुकाबला जीत टॉप पर पहुंची न्यूज़ीलैंड, जानें भारत समेत बाकी टीमों का ताज़ा हाल