Pakistan Team Not Yet Receive Visa For India: भारत में 5 अक्तूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इसमें मेजबान भारतीय टीम के अलावा कुल 9 टीमें और हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है. हालांकि बाकी टीमों को जहां भारत का वीजा मिल चुका है. वहीं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को अब तक वीजा नहीं मिल सका. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आईसीसी को पत्र लिखा है.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को दुबई से भारत के लिए उड़ान भरेगी. इसके बाद उसे हैदराबाद में अपना वर्ल्ड कप से पहले अपना अभ्यास मैच खेलना है. पाकिस्तान ने भारत आने से पहले वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 2 दिनों तक दुबई में अभ्यास करने की योजना बनाई थी. अब वीजा मिलने में देरी की वजह से उन्हें यह अभ्यास रद्द करना पड़ा है.


पीसीबी की तरफ से आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जो पत्र लिखा गया है, उसमें उन्होंने कहा है कि भारत में वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों और पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर तीन साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया है. इस पत्र में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.


पाकिस्तान को पहला मुकाबला 6 अक्तूबर को खेलना है


वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्तूबर को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. वहीं इसके बाद टीम श्रीलंका से दूसरे मैच में 10 अक्तूबर को खेलने उतरेगी. जबकि भारत के खिलाफ 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान की टीम को महामुकाबला खेलना है. बाबर आजम की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की तरफ से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर कुल 35 लोगों का दल भारत आ रहा है.


 


यह भी पढ़ें...


IND Vs AUS: श्रेयस अय्यर ने खोला कामयाबी का राज़, बताया कैसे शतक लगाकर की ज़ोरदार वापसी