Pakistan Demands Security Guarantees From ICC: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इसको लेकर आईसीसी ने जून महीने के आखिर में आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया था. वहीं भारत में अपनी टीम को मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार नई-नई मांग रखता जा रहा है. जिसको लेकर अब उन्होंने आईसीसी से अपनी टीम सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन की शर्त रख दी है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी सरकार से वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए भारत में टीम भेजने के लिए मंजूरी मांगी थी. इसके बाद सरकार ने 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. अब RevSportz की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी से भारत में अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन मांगा गया है.


पाकिस्तानी सरकार और पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि उनकी टीम को भारत में हाई-सिक्योरिटी मिलनी चाहिए इसको लेकर पहले वह लिखित गारंटी दें. इसके बाद ही वह अपनी टीम को मेगा इवेंट के लिए भारत में भेजने का फैसला करेंगे.


पाकिस्तान के शेड्यूल में भी हो सकता बदलाव


आईसीसी की तरफ से आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के कुछ मुकाबलों में बदलाव होने की पूरी संभावना है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला 14 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता. वहीं इसके अलावा पाकिस्तान के 2 और शुरुआती मैचों की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.


पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी मुकाबले भारत के 5 शहरों में खेलने हैं. जिसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई शामिल है. इसके अलावा यदि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह अपना मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza And Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक? वायरल हो रही है ये फोटो