ODI World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की भारत में जमकर खातिरदारी, खाने में परोसे जा रहे हैं ये व्यंजन
Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए 27 सितंबर को भारत पहुंच गई. पाक टीम सीधे हैदराबाद पहुंची जहां पर उनका स्वागत काफी जोर-शोर से किया गया.
![ODI World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की भारत में जमकर खातिरदारी, खाने में परोसे जा रहे हैं ये व्यंजन ODI World Cup 2023 Pakistan Players Have Been Given Chicken Mutton And Fish Food Menu Upon Hyderabad Arrival ODI World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की भारत में जमकर खातिरदारी, खाने में परोसे जा रहे हैं ये व्यंजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/cd4d0fcf9b334ea9a756f563bedac8971695897399681786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ODI World Cup 2023, Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरकार भारत का वीजा मिलने के बाद 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंच गई. पाक टीम के हैदराबाद पहुंचने के बाद वहां पर उनका काफी जोरदार तरीके से स्वागत देखने को मिला. कप्तान बाबर आजम सहित टीम के अन्य सभी खिलाड़ी भी काफी इस स्वागत से काफी खुश दिखाई दिए. कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने इस स्वागत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुशी भी जताई.
भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्तूबर से होना है, उससे पहले पाकिस्तान की टीम को 2 प्रैक्टिस मैच खेलने का भी मौका मिलेगा. वहीं इसी बीच हैदराबाद में पाकिस्तानी टीम का खाने का पूरा मेन्यू भी सामने आया. इसमें चिकन, मटन से लेकर ग्रिल्ड फिश भी शामिल थी. पीटीआई के खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को खाने में प्रोटीन को ध्यान में रखते हुए ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड फिश शामिल किया गया है.
वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी टीमों के भोजन में बीफ नहीं परोसा जाएगा. इसी कारण प्रोटीन की मात्रा को बरकरार रखने के लिए उन्हें चिकन, मटन और फिश पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं पाक खिलाड़ियों ने कार्बोहाइड्रेट के लिए स्टेडियम में मौजूद शेफ को उबले हुए बासमती चावल, सेपेगेटी बोलोगनीस सॉस और वेजीटेरियन पुलाव को पकाने के लिए बोला. पाकिस्तान की हैदराबाद में लगभग 2 हफ्तों तक रुकेगी और इस दौरान उन्हें हैदराबाद की फेमस बिरयानी भी चखने का मौका दिया जाएगा.
Pakistan Cricket Team have safely reached the team hotel in Hyderabad and straightaway had the famous Hyderabadi Biryani in India. #worldcup2023 #BabarAzam𓃵 #pakistancricket pic.twitter.com/fZAU5uSB06
— King👑 Babar Azam Fans club (@BasitBasit24360) September 27, 2023
पाकिस्तान 29 सितंबर को खेलेगी अपना पहला प्रैक्टिस मैच
भारत आने के बाद पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिला है. इसी कारण पूरी टीम ने 28 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास भी किया. अब पाक टीम 29 सितंबर को अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 6 अक्तूबर को नीदरलैंड की टीम के खिलाफ करेगी.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोहित शर्मा ने केएल राहुल को थमाई ट्रॉफी, सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान के कायल हुए फैंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)