ODI World Cup 2023: पाक कप्तान बाबर आजम ने अपने जवाब से सभी को चौंकाया, कहा टॉप-4 छोटा लक्ष्य, हम वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं
Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना होने से पहले यह साफ कर दिया कि उनकी टीम की कोशिश इस ट्रॉफी को जीतने की है.
![ODI World Cup 2023: पाक कप्तान बाबर आजम ने अपने जवाब से सभी को चौंकाया, कहा टॉप-4 छोटा लक्ष्य, हम वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं ODI World Cup 2023 Pakistan Team Skipper Babar Azam Says We Want To Win World Cup Not Finish In Top Four ODI World Cup 2023: पाक कप्तान बाबर आजम ने अपने जवाब से सभी को चौंकाया, कहा टॉप-4 छोटा लक्ष्य, हम वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/a8efe3b2f5ebcf247c6d09a29be2a5511695811332593786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam On ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट को आखिरकार भारत का वीजा मिल गया. 26 सितंबर को भारत के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने मेगा इवेंट के लिए तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता में सभी सवालों को जवाब दिया. इस दौरान बाबर ने यह साफ कर दिया उनकी टीम का इरादा टॉप-4 में पहुंचने का नहीं बल्कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का है.
पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टॉप-4 में पहुंचना एक काफी छोटा लक्ष्य है. हम यह टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं. हमने वर्ल्ड कप से पहले कोई कैंप नहीं रखा क्योंकि हम पिछले काफी समय से लगातार खेलते चले आ रहे हैं. ऐसे में हमने खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए उन्हें आराम देने का फैसला किया.
बाबर आजम ने इस दौरान एशियन कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर भी कहा कि हम उस टूर्नामेंट के आखिरी 2 मुकाबलों में बेहतर नहीं खेल सके थे. हालांकि हमने इन मैचों में हुईं गलतियों से काफी कुछ सीखा जरूर है, लेकिन एशिया कप एक अलग इवेंट था और वर्ल्ड कप उससे बिल्कुल अलग होगा.
भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर बाबर ने कही यह बात
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ महामुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के स्टेडियम में मैच खेलना है. इसको लेकर बाबर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस स्टेडियम में खेलने काफी मजा आएगा. बड़े टूर्नामेंट में आपके पास हीरो बनने का अच्छा मौका होता है और आप अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस दौरान आपको दबाव से भी दूर रहना होगा.
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले पाकिस्तान की टीम को भारतीय हालात में खुद को परखने के लिए 2 अभ्यास मैच खेलने का भी मौका मिलेगा. इसमें एक वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को जबकि दूसरा मैच 3 अक्तूबर को हैदराबाद के ही मैदान पर खेलेंगे.
यह भी पढ़ें...
IPL: मुंबई इंडियंस में अगले सीजन से पहले बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी निभायेंगे अहम भूमिका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)