ODI World Cup 2023 PAK vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप का अगला (चौथा) मुकाबला 20 अक्टूबर, शुक्रवार (कल) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. लेकिन इस मैच से पहले बाबर सेना के कुछ खिलाड़ी बुखार और इंजरी से जूझ रहे हैं, जो टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं. इससे पहले बाबर सेना अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ गंवा चुकी है और अब अगले मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का जुगाड़ भी होता नहीं दिख रहा है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के ओपनर फखर ज़मां अपनी घुटने चोट का इलाज करवा रहे हैं और वो अगले हफ्ते तक चयन के उपलब्ध हो सकेंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ आगा सलमान बुखार की चपेट में आ गए हैं, जो रिकवर हो रहे हैं. दो खिलाड़ियों का ठीक न होना पाकिस्तान के लिए अगले मैच में मुश्किल का सबब बन सकता है. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि फखर और सलमान के अलावा 15 सदस्यीय स्क्वाड में बाकी सभी खिलाड़ी बिल्कुल ठीक हैं. 


पिछले मैच में दोनों नहीं थे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा 


बता दें कि फखर ज़मां और आगा सलमान दोनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. ओपनर फखर ज़मां की जगह अब्दुल्लाह शफीक नज़र आए थे और आगा सलमान को अब तक विश्व कप के किसी भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. 


टूर्नामेंट में 3 में जीते हैं 2 मुकाबले


गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम अब तक विश्व कप में खेले गए 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है. टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से और दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. हालांकि इसके बाद तीसरे मैच में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 


वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड 


बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर. 


 


ये भी पढ़ें...