World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल लीक! 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 48 मैच, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के संभावित शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जा सकते हैं.
World Cup 2023 Schedule: इस बार का ODI World Cup 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर की थी. हालांकि, इस बार भारत अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा. यह टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ICC ने यह शेड्यूल सभी देशों को भेज दिया है.
ड्रॉफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. सभी देशों से सहमति मिलने के बाद शेड्यूल को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा. ड्रॉफ्ट शेड्यूल की मानें तो वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को और फाइनल मैच 19 नवंबर को हो सकता है. पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच भिड़ंत हो सकती है. दोनों टीमों ने 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल खेला था.
वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा सकता है. इसके अलावा विश्व कप का फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही हो सकता है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार हो सकते हैं वर्ल्ड कप के मैच
इस बार के वर्ल्ड कप के मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी हो सकते हैं. यहां 29 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड के बीच भिडंत हो सकती है. वर्ल्ड कप के लिए इकाना स्टेडियम में नई पिच बनाई गई है. कानपुर के बाद लखनऊ उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर होगा, जहां वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में कुल 9 लीग मुकाबले खेलेगी, जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. इसके अलावा सातवां और नौवां मैच क्वालिफायर टीमों के साथ खेला जाएगा.
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 अक्टूबर, चेन्नई
- भारत बनाम अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर, दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान- 15 अक्टूबर,
- भारत बनाम बांग्लादेश- 19 अक्टूबर, पुणे
- भारत बनाम न्यूजीलैंड- 22 अक्टूबर, धर्मशाला
- भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्टूबर, लखनऊ
- भारत बनाम क्वालीफायर- 2 नवंबर, मुंबई
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 नवंबर, कोलकाता
- भारत बनाम क्वालीफायर- 11 नवंबर, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें...