![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Rashid Khan: राशिद खान ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा इतिहास
AFG vs SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ज़रिए राशिद खान अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया.
![Rashid Khan: राशिद खान ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा इतिहास ODI World Cup 2023 Rashid Khan become the highest wicket taker for Afghanistan in one World Cup edition AFG vs SA Rashid Khan: राशिद खान ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/c33839c1eef38d544df2f2fdc38b7cdc1699630614669582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashid Khan Record: राशिद खान अफगानिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. अफगानी स्पिनर ने 2023 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ये ऐतिसाहिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. राशिद से पहले ये रिकॉर्ड अफगानी तेज़ गेंदबाज़ शापूर जादरान और स्पिनर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम पर था.
2015 के वनडे विश्व कप में तेज़ गेंदबाज़ शापूर जादरान ने 10 विकेट और स्पिनर मोहम्मद नबी ने 2019 के टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए थे. लेकिन अब, राशिद खान ने 2023 के 50 ओवर टूर्नामेंट में 11वां विकेट लेकर ये आंकड़ा अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में राशिद ने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड कर इस विश्व रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया.
अफगानिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्याद विकेट
- राशिद खान- 11* विकेट- 2023 के वर्ल्ड कप में (जारी है)
- शापूर जादरान- 10 विकेट- 2015 के वर्ल्ड कप में
- मोहम्मद नबी- 10 विकेट- 2019 के वर्ल्ड कप में
- गुलबदीन नायब- 09 विकेट- 2019 के वर्ल्ड कप में.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 244 तक पहुंची अफगानिस्तान
वहीं मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 42वां लीग मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए नंबर पांच पर उतरे अजमतुल्लाह उमरजई ने 107 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा लुंगी एंगिडी और केशव महाराज को 2-2 सफलताएं मिलीं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ एंडिले फेहलुकवायो के हाथ 1 सफलता लगी. टीम के लिए एंगिडी सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 8.3 ओवर में 8.10 की इकॉनमी से 69 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राहुल त्रिवेदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4adde09e165e2f8137b23da3f022230.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)