(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम के साथ गुवाहटी पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल की जगह शामिल किए जाने की उम्मीद
Team India: वनडे वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री अब लगभग तय मानी जा रही है. वह वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहटी पहुंचे हैं.
Ashwin likely To Replace Axar Patel In World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले अभी से क्रिकेट फैंस की दीवानगी इस मेगा इवेंट को लेकर देखने को मिल रही है. भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 28 सितंबर को गुवाहटी पहुंच गई. यहां पर टीम के साथ रविचंद्रन अश्विन भी देखने को मिले जो आधिकारिक तौर पर अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसी बीच ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई टीम में अक्षर पटेल की जगह पर अश्विन को शामिल किया जा सकता है.
भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड 2023 में अपना पहला मुकाबला 8 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना है. उससे पहले टीम इंडिया 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी. इसमें एक 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर खेला जाएगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार अक्षर पटेल की जगह पर अश्विन को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई आधिकारिक टीम में बदलाव करने का मौका आज रात तक सभी टीमों के पास है. इसके बाद उन्हें टेक्निकल कमेटी की मंजूरी के बाद ही बदलाव करने का मौका दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में अश्विन को खेलने का मौका मिला था. इसमें पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके जबकि दूसरे मुकाबले में अश्विन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में जरूर कामयाब हुए थे.
Virat Kohli And #TeamIndia Arrived In Guwahati For The 1st Warm Up Game Against England ahead of World Cup 2023.🇮🇳💙#ViratKohli #CWC2023 @imVkohli pic.twitter.com/LdHrWWucv0
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) September 28, 2023
साल 2011 वर्ल्ड कप टीम विजेता टीम का हिस्सा थे अश्विन
साल 2011 में जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तो उस समय अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी शामिल है. अश्विन ने उस मैच में 52 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए थे.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को झटका, घर वापस लौटे कप्तान टेंबा बावुमा