SA vs AFG Full Match Highlights: रासी वेन डर डुसैन और एंडिले फेहलुकवायो ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 के 9वें लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका के लिए रासी तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने 95 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए राशिद और नबी ने 2-2 विकेट झटके. .
अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए नंबर पांच पर उतरे अजमतुल्लाह उरजई ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो टीम के काम नहीं आ सकी. इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने 4 विकेट चटकाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 64 (66 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस पनती हुई साझेदारी को 11वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने कप्तान बवुमा को 23 रनों पर आउट कर तोड़ा. इसके बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक भी चलते बने. डि कॉक ने 47 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए.
फिर तीसरे विकेट के लिए रासी वेन डर डुसैन और मार्करम ने 50 रनों की साझेदारी की, जो 24वें ओवर में मार्करम के विकेट से टूटी. मार्करम को राशिद खान ने 25 रनों के स्कोर पर चलता किया. फिर 28वें ओवर में नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे हेनरिक क्लासेन (10) भी राशिद खान का शिकार बने. इस तरह अफ्रीका ने 139 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए और एक वक़्त पर ऐसा लगने लगा कि मैच अफगानिस्तान के खेमे में जाने लगा, लेकिन रासी वेन डर डुसैन ने क्रीज़ पर खड़े रहकर टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया.
क्लासेन के आउट होने के बाद रासी ने बाएं हाथ के डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. हालांकि ये पार्टरनशिप ज़्यादा देर नहीं चल सकी और नबी ने 38वें ओवर में डेविड मिवर का विकेट लेकर इसका अंत किया. मिलर 24 रन बनाकर आउट हुए. फिर छठे विकेट के लिए रासी वेन डर डुसैन और एंडिले फेहलुकवायो ने नाबाद 65* (62 गेंद) रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. रासी 76 और एंडिले फेहलुकवायो 37 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ऐसी रही अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मुजीब उर रहमान को 1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...