SA vs AFG Innings Highlights: अजमतुल्लाह उमरजई नाबाद 97* रनों की पारी खेल शतक से चूक गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 244 पर ऑलआउट हो गई. उमरजई के अलावा अफगानिस्तान के बाकी सभी बल्लेबाज़ नाकाम रहे. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने 4 विकेट चटकाए. 


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में जहां एक ओर अफ्रीकी गेंदबाज़ अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों पर हावी दिखाई दिए, तो दूसरी ओर उमरजई ने अफ्रीकी गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लेते हुए 107 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 97* रन स्कोर किए. उमरजई पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. जब टीम लगातार विकेट गंवा रही थी. हालांकि बाद में टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन उमरजई ने एक ओर खड़े होकर पारी संभाली. 


टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान को ठीक शुरुआत मिली. लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज ने रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई. गुरबाज 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आउट होने से पहले गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 41 (49 गेंद) रनों की साझेदारी की. 


फिर कुछ देर बाद यानी 10वें ओवर में इब्राहिम जादरान 15 रनों पर और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 11वें ओवर में 02 रनों पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह उरमजई ने कुछ देर पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 49 (78 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसे 24वें ओवर में लुंगी एंगिडी ने रहमत को 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा. 


इसके बाद नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे इकराम अलीखिल 27वें ओवर में 12 रन बनाकर और 28वें ओवर में मोहम्मद नबी 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर सातवें विकेट के लिए राशिद खान और उरमजई ने 44 (61) रनों की साझेदारी की, जो 38वें ओवर में राशिद खान (14) के विकेट से खत्म हुई. दूसरी छोर पर लंबे वक़्त से डटे हुए उमरजई ने नूर अहमद के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 44 (49 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की, जो 46वें ओवर में नूर अहमद के विकेट से टूटी. नूर 26 रन बनाकर कोएट्जी की शिकार बने.


इसके बाद 48वें ओवर में 08 रन बनाकर मुजीब उर रहमान कोएट्जी का शिकार हुए और अंत में नवीन उल हक 02 रन बनाकर रनआउट हुआ. नवीन के ज़रिए अफगानिस्तान ने अपना आखिरी विकेट गंवाया. इस दौरान उमरजई 97 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे.


शानदार रही अफ्रीका की गेंदबाज़ी


साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 44 रन खर्चे. इसके अलावा लंगी एंगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं एंडिले फेहलुकवायो को 1 सफलता मिली.


 


ये भी पढ़ें...


Pakistan Captaincy: बाबर आजम से छिनी कप्तानी तो किसे मिलेगी कमान? जानिए कौन है अगला कप्तान बनने का दावेदार