Fastest Century In World Cup: साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम ने इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया है. उन्होंने महज़ 49 गेंदों में शतक पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओब्रायन के पास था, जिन्होंने 50 गेंदों में शतक लगाया था. आयरलैंड के केविन ने 2011 के विश्व कप इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक लगाने के कारनामें को अंजाम दिया. 


मार्करम 54 गेंदों में 196.30 के स्ट्राइक रेट से 106 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वे चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे थे. पारी की शुरुआत से ही मार्करम आक्रामक अंदाज़ में दिखाई दिए. श्रीलंकाई गेंदबाज़ उनके आगे पूरी तरह बेबस दिखाई दे रहे थे. 


वहीं वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं. 2015 के विश्व कप में डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 52 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. डिविलियर्स पहले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब चौथे नंबर पर आ गए हैं.  


वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़



  • 49 गेंद- एडन मार्करम (साउथ अफ्रीका) बनाम श्रीलंका- 2023 वर्ल्ड कप

  • 50 गेंद- केविन ओब्रायन (आयरलैंड) बनाम इंग्लैंड- वर्ल्ड कप 2011

  • 51 गेंद- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका- वर्ल्ड कप 2015

  • 52 गेंद- एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) बनाम वेस्टइंडीज़- वर्ल्ड कप 2015

  • 57 गेंद- इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान- वर्ल्ड कप 2019. 


अफ्रीका की ओर से लगे 3 शतक


गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ओर से तीन शतक लगे. एडन मार्करम के अलावा क्विंटन डी कॉक और रासी वेन डर डुसेन ने भी शतक लगाया. डी कॉक ने 100 और वेन डर डुसेन ने 108 रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत का अभियान खत्म, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीते 107 मेडल, 28 गोल्ड पर किया कब्जा