ODI World Cup 2023, Indian Team: भारत की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड का आगाज 5 अक्तूबर से होगा और इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम की तैयारी इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी शानदार दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 और फिर ऑस्ट्रेलिया को घरेलू जमीन पर 2-1 से वनडे सीरीज में मात दी. हालांकि 2 खिलाड़ियों का फॉर्म और खराब फील्डिंग भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय बन सकती है.


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. शार्दुल ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने 14 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 113 रन लुटाए.


वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत तो दिए, लेकिन आखिरी मैच में वह बल्ले से कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके. अहम मुकाबलों में सूर्या का बल्ला ना चलना टीम इंडिया के लिए एक चिंता जरूर मानी जा सकती है.


खराब फील्डिंग भी खड़ी कर सकती बड़ी मुसीबत


एशिया कप 2023 और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का फील्डिंग के मोर्चे पर प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला. अहम मौकों पर टीम ने कुछ ऐसे कैच छोड़ दिए जिनसे मुकाबले पर असर भी पड़ते हुए देखने को मिला. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को इस समस्या से निपटना काफी जरूरी है.


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम:


शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup: सरहद पार से कुलदीप यादव की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, पूर्व पाक कप्तान ने बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट स्पिनर