Watch: शिखर धवन ने पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर ऐसे ली चुटकी बोले- कभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी
Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप का दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम की ओर से खराब फील्डिंग देखने को मिली थी.
![Watch: शिखर धवन ने पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर ऐसे ली चुटकी बोले- कभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी ODI World Cup 2023 Shikhar Dhawan trolled Pakistani cricket team for their poor fielding Watch Video Watch: शिखर धवन ने पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर ऐसे ली चुटकी बोले- कभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/c8853acd013f3e5f7e592158ef6340111696503756351582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan On Pakistan's Fielding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी फील्डिंग को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहती है. टीम की ओर से अक्सर खराब फील्डिंग देखने को मिल ही जाती है. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से खराब फील्डिंग नज़र आई. पाकिस्तान की इस फील्डिंग पर भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन ने दिलचस्प रिएक्शन देते हुए कहा कि ये कभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी है.
धवन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पाकिस्तान और फील्डिंग कभी न खत्म होने वाली लव स्टोरी.” इस वीडियो में वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज गेंद को फील्ड करते हुए दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों फील्डर्स अपनी-अपनी साइड से भागकर आते हैं और गेंद दोनों के बिल्कुल करीब से निकल जाती है. दोनों फील्डर्स की गलती से गेंद बाउंड्री लाइन तक पहुंच जाती है और ऑस्ट्रेलिया को चौका मिल जाता है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब दो खिलाड़ियों की गलती के चलते पाकिस्तानी को फील्डिंग में नुकसान उठान पड़ा हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा नज़ारे दिखाई दे चुके हैं, जब दो पाकिस्तानी फील्डिर्स से गलती हुई हो.
Pakistan & fielding never ending love story 🥰😄😄 #PakistanFielding #PakCricket pic.twitter.com/AJzT90hgNM
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 3, 2023
पाकिस्तान ने गंवाए दोनों वॉर्म-अप मैच, नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व से पहले खेले गए दोनों वॉर्म-अप मुकाबले गंवा दिए. पाकिस्तान ने पहला वॉर्म-अप मैच न्यीज़ीलैंड के खिलाफ और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट और दूसरे में 14 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
वहीं टीम विश्व कप में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर, शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान दूसरा मुकाबला भी हैदराबाद में ही खेलेगी, जो श्रीलंका के खिलाफ होगा. इसके बाद बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान अहमदाबाद आएगी, जहां 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ इस दिग्गज ऑलराउंडर का खेलना मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)