Shubman Gill On ODI WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. मेगा इवेंट का आयोजन इस साल भारत में किया जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान भी किया जा चुका है, जिसमें इस साल अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी शामिल है.
शुभमन गिल ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर दिए अपने बयान में बताया कि उनका एक खिलाड़ी के तौर पर इस समय सबसे अहम लक्ष्य इस टूर्नामेंट को जीतना है. गिल ने साल 2023 में वनडे में अपना पहला दोहरा शतक भी लगाया है. इसके अलावा उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी लगातार टीम को शानदार शुरुआत दे रही है. गिल साल 2023 में अब तक 15 पारियों में 68.08 के औसत से 885 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा इस समय सबसे अहम लक्ष्य आगामी वर्ल्ड कप जीतना है. मुझे आज भी साल 2011 वर्ल्ड जीत याद है जब मैं काफी छोटा था. मेरा मानना है कि आपको मानसिक तौर पर स्विच करना काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह काफी अहम भूमिका निभाती है.
भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज
भारतीय टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्तूबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान से दिल्ली में अपना दूसरा मैच खेलेगी. भारतीय टीम को 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेलना है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने 9 मुकाबले अलग-अलग शहरों में खेलेगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL: भारत-श्रीलंका मुकाबले पर भी छाए संकट के बादल, बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा