ODI World Cup 2023: श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, CSK के स्टार बॉलर को मिला मौका
ODI World Cup 2023: श्रीलंका ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. 15 सदस्यीय इस टीम में CSK के स्टार बॉलर को मौका मिला है.

Sri Lanka Squad For 2023 ODI World Cup: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 'जूनियर मलिंगा' यानी मथीशा पथीराना को भी जगह मिली है. वहीं सीनियर बल्लेबाज़ एंजलो मैथ्यूज़ को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है.
पहले क्वालीफायर राउंड खेलेगी श्रीलंकाई टीम
गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम सीधे 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं पहुंच सकी है. सिर्फ आठ टीमों ने ही सीधे मेगा इवेंट में क्वालीफाई किया है. ऐसे में श्रीलंका को पहले क्वालीफाइंग राउंड खेलना पड़ेगा. क्वालीफायर के मैच 18 जून से जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. श्रीलंका के अलावा वेस्टइंडीज भी एक बड़ी टीम है, जो सीधे वर्ल्ड कप के मुख्य राउंड में प्रवेश नहीं कर सकी है.
CSK के दोनों स्टार खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर महेश दीक्षणा और 'जूनियर मलिंगा' यानी मथीशा पथीराना को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. वहीं ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को भी टीम में जगह मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को वर्ल्ड कप में टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम- दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरित असालंका, धनंजय डि सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना और दुशान हेमंथा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

