SL vs BAN Innings Highlights: चरिथ असलंका के शतक के बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन बोर्ड पर लगाए. हालांकि टीम 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई थी. वर्ल्ड कप 2023 का 38वें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हैं. श्रीलंका की पारी में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए और वो इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट झटके.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जिन्हें शोरिफुल इस्लाम ने 4 रनों पर कैच के ज़रिए आउट किया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने 61 (63 गेंद) रन रनों की साझेदारी की, जिसे कप्तान शाकिब ने 12वें ओवर में मेंडिस को 19 रनों पर आउट कर तोड़ा.
फिर 13वें ओवर में पथुम निसंका को तंजीम हसन ने 41 रनों पर चलता किया. निसंका ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असंला ने चौथे विकेट के लिए 63 (69 गेंद) रनों की साझेदारी की. चौथे विकेट की ये साझेदारी 25वें ओवर में समरविक्रमा के विकेट से टूटी, जो 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे एंजेलो मैथ्यू को वक़्त पर पहली गेंद का सामना न करने के चलते टाइम आउट दे दिया गया. इस तरह श्रीलंका ने 24.2 ओवर में 135 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाए. फिर धनंजय डी सिल्वा और असलंका ने छठे विकेट के लिए 78 (82 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की, जिसका खात्मा मेहदी हसन मिराज ने 38वें ओवर में डी सिल्वा (34) को आउट कर किया.
इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे महीश तीक्षणा 46वें ओवर में 22 रनों पर और शतक बनाने के बाद चरिथ असलंका 49वें ओवर में 108 रनों पर आउट हुए. असलंका ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए. फिर 49वें ही ओवर में श्रीलंका को नौवां झटका कसुन रजिथा के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. अंत में दुष्मंता चमीरा (04) रन आउट के ज़रिए 10वें विकेट के रूप में आउट हुए.
ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाज़ी
बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं मेहदी हसन मिराज को 1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
SL vs BAN: टाइम आउट का वो नियम क्या है जिसकी वजह से मैथ्यूज बिना गेंद खेले आउट हो गए?