Watch: डगआउट में बैठे खाना इंजॉय कर रहे थे सूर्यकुमार, कैमरा देख बन गए रोबोट; खूब वायरल हो रहा दिलचस्प रिएक्शन
Suryakumar Yadav: सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो डगआउट में बैठकर कुछ खाते हुए दिख रहे हैं.
Suryakumar Yadav Eating In Dugout: सूर्यकुमार यादव फील्ड पर जितनी आक्रामक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं, फील्ड के बाहर वो उतने ही मस्ती भरे अंदाज़ में दिखाई देते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो डगआउट में बैठकर कुछ खाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन कैमरा देख वे एकदम रोबोट बन जाते हैं. इस दौरान सूर्या के साथ श्रेयस अय्यर, बुमराह, हार्दिक और ईशान किशन समेत कुछ खिलाड़ी दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप मैच के दौरान की है, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 8 अक्टूबर को खेला गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्या कुछ खा रहे होते हैं और जैसे ही कैमरा उनकी ओर आता है, वो खाना रोकर एकदम स्थिर हो जाते हैं. सूर्या बिल्कुल रोबोट जैसा रिएक्शन देते हैं. इसके बाद वो तिरछी नज़र से कैमरे की ओर भी देखते हैं. सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी मनोरंजित कर रहा है.
इस वीडियो के बारे में सूर्यकुमार यादव भी जान चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपनी वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा था, “पकड़ा गया.” बता दें कि भारत के पहले मैच में सूर्या प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. हालांकि अय्यर कुछ नहीं कर सके थे. उन्होंने शून्य पर ही अपना विकेट गंवा दिया था.
Reaction of people during wedding when the camera man focuses us in dinner 😃😃 @surya_14kumar#IndianCricketTeam#SuryaKumarYadav #INDvAUS #India pic.twitter.com/wFCiKfMIBV
— RAM ராபர்ட் रहीम (@itsme_rrr9438) October 9, 2023
अफगानिस्तान से भारत का दूसरा मुकाबला
गौरतलब है कि टीम इंडिया विश्व कप का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी. भारत को मैच जिताने में केएल राहुल और विराट कोहली ने अहम किरदारद अदा किया था. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई थी.
ये भी पढ़ें...
PAK vs SL: सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़ कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम