World Cup 2023: वर्ल्ड कप की टिकटें 25 अगस्त से मिलेंगी ऑनलाइन, इस तरीके से खरीद पाएंगे
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के अलावा कुल 8 मैचों के पहले से तय शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद आईसीसी ने टिकट ऑनलाइन बुक करने की तारीख का एलान कर दिया है.
ICC World Cup Online Ticket: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं, वर्ल्ड कप के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी. दरअसल, आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किया है. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के अलावा कुल 8 मैचों के पहले से तय शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद आईसीसी ने टिकटों के बिक्री की फाइनल तारीख का एलान कर दिया है.
वर्ल्ड कप के ऑनलाइन टिकट कब से उपलब्ध होंगे?
हालांकि, वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों के टिकट 25 अगस्त से ऑनलाइन मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से फैंस ऑनलाइन खरीद पाएंगे. इस टूर्नामेंट के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत के 10 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. वहीं, इस बाबत बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप के लिए फैंस कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं.
क्रिकेट फैंस आईसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि 25 अगस्त से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू होगी, लेकिन फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले की टिकट फैंस 15 सितंबर से खरीद पाएंगे.
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने क्या कहा?
जय शाह ने बताया कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा तकरीबन 7-8 सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट उपलब्ध होंगे. इस तरह क्रिकेट फैंस ऑनलाइन टिकटों के अलावा ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए तमाम इंतजाम किया गया है. साथ ही जय शाह ने साफ तौर पर कहा कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा फैंस को स्टेडियम में प्रवेश के वक्त अपने पास ऑफलाइनल टिकट भी रखना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हुआ, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह