Virat Kohli 50th ODI Century: विराट के 50वें वनडे शतक पर झूम उठे सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा, देखें दिग्गजों का रिएक्शन
IND vs NZ World Cup Semi Final: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगा दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि उनके इस शतक पर क्रिकेट दिग्गजों ने क्या कहा है.
![Virat Kohli 50th ODI Century: विराट के 50वें वनडे शतक पर झूम उठे सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा, देखें दिग्गजों का रिएक्शन ODI World Cup 2023 Virat Kohli completes 50th Century Sachin Tendulkar record broken wishes reactions viral Virat Kohli 50th ODI Century: विराट के 50वें वनडे शतक पर झूम उठे सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा, देखें दिग्गजों का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/08449c5a3d40e0062ae90e24b29b24871700050280809344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने सेमीफाइल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर ताबड़तोड़ शुरुआत की. उनके आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली आए, और इस बड़े, सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 80वां शतक लगा दिया. इस शतक के साथ वह महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट के शतक पर दिग्गजों के रिएक्शन्स
इस मौके पर मैदान पर खुद सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी, जो विराट की इस उपलब्धि हासिल करने के बाद खुशी से झूम उठी. विराट के इस महान रिकॉर्ड पर दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है, और उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे हैं. आइए हम आपको विराट के 50वें शतक पर दिग्गजों का रिएक्शन्स दिखाते हैं.
Another selfish 100 @MHafeez22 😜😜😜😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 15, 2023
The KING Conquers! Wankhede stands witness to history as KING KOHLI secures his 50th ODI century, setting a world record. Phenomenal feat by @imVkohli! 🙌🔥 Let’s Go India!!! #INDvsNZ #CWC23 #ViratKohli #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/ljXlsbdFvc
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) November 15, 2023
Virat Kohli Indian cricket Ka control room. Yaha se Jeet cotnrol hoti hai ab to sabse zyada shatak Ka control bhi @imVkohli ke naam. 🐐 pic.twitter.com/7uDvdrr9bX
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 15, 2023
Here's the moment we've all been waiting for! @ImVkohli, the maestro, crafting another magnificent century & achieving the milestone of scoring most centuries in one day cricket! 💯 Absolute brilliance, King Kohli! 🙌 💪🏼#INDvsNZ #ODIWorldcup2023 pic.twitter.com/ibcwfOHpm2
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 15, 2023
𝐌𝐎𝐍𝐔𝐌𝐄𝐍𝐓𝐀𝐋 innings, 𝐌𝐎𝐍𝐔𝐌𝐄𝐍𝐓𝐀𝐋 celebration!! 🙌
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 15, 2023
No better stage to achieve this historic milestone, no better feelings of doing it in front of your role model!@imVkohli, you are the champion of champions!! 🇮🇳🏏🙌
50 centuries!! Staggering!!!#ViratKohli𓃵… pic.twitter.com/UU9ch5UriQ
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर ने विराट कोहली के बारे में कहा कि, उन्हें 2013 के आस-पास ऑस्ट्रेलिया में एक ट्राई सीरीज के दौरान ही लग गया था कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जब कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेली थी, और महान पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंदों पर खूब रन बनाए थे. गवास्कर के अलावा खुद सचिन तेंदुलकर ने भी कई साल पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि उनके रनों और शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली या रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं, और बिल्कुल वही हुआ. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सामने ही उनके सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा शतक लगा दिया.
इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के किसी एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. विराट ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे. विराट अब उस रिकॉर्ड से भी आगे निकल चुके हैं.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)