ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने सेमीफाइल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर ताबड़तोड़ शुरुआत की. उनके आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली आए, और इस बड़े, सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 80वां शतक लगा दिया. इस शतक के साथ वह महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट के शतक पर दिग्गजों के रिएक्शन्स
इस मौके पर मैदान पर खुद सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी, जो विराट की इस उपलब्धि हासिल करने के बाद खुशी से झूम उठी. विराट के इस महान रिकॉर्ड पर दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है, और उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे हैं. आइए हम आपको विराट के 50वें शतक पर दिग्गजों का रिएक्शन्स दिखाते हैं.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर ने विराट कोहली के बारे में कहा कि, उन्हें 2013 के आस-पास ऑस्ट्रेलिया में एक ट्राई सीरीज के दौरान ही लग गया था कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जब कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेली थी, और महान पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंदों पर खूब रन बनाए थे. गवास्कर के अलावा खुद सचिन तेंदुलकर ने भी कई साल पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि उनके रनों और शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली या रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं, और बिल्कुल वही हुआ. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सामने ही उनके सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा शतक लगा दिया.
इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के किसी एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. विराट ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे. विराट अब उस रिकॉर्ड से भी आगे निकल चुके हैं.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है...