Bangladesh vs Sri Lanka, Warm Up Game ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज से वॉर्मअप मैचों का आगाज हो गया. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला अभ्यास गुवाहटी के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम का बल्ले और गेंद दोनों से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने मैच को 42 गेंद पहले 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में मेहदी हसन ने कमाल दिखाते हुए 3 विकेट हासिल किए. वहीं 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय तांजिद हसन, लिटन दास और इस मैच में कप्तानी कर रहे मेहदी हसन मिराज के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली.
तांजिद और लिटन दास की जोड़ी ने टीम आक्रामक शुरुआत
श्रीलंका की टीम को 263 के स्कोर पर समेटने के बाद बांग्लादेश की टीम को तांजिद हसन और लिटन दास की जोड़ी ने इस अभ्यास मैच में आक्रामक शुरुआत दी. दोनों ने पहले 10 ओवरों का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 54 रन लगा दिए. यहां से तांजिद और लिटन ने रनों की गति को और तेज करते हुए 14 ओवरों का खेल खत्म होने पर स्कोर को 100 रनों तक पहुंचा दिया. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच में 131 रनों की साझेदारी हुई. लिटन दास इस वॉर्मअप मैच में 56 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
कप्तान मेहदी हसन मिराज ने दिया तांजिद का पूरा साथ
लिटन दास के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इस मैच में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे मेहदी हसन मिराज ने तांजिद के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली. तांजिद इस मैच में 88 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश की टीम को 183 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.
ताउहिद नहीं दिखा सके कमाल, मेहदी ने मुशफिकुर के साथ मिलकर किया मैच खत्म
तांजिद के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ताउहिद ह्दय अपनी पारी की पहली गेंद पर दुनिथ वेल्लालागे का शिकार बन गए. 188 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान मेहदी हसन मिराज को अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम का साथ मिला. दोनों ने यहां से श्रीलंकाई गेंदबाजों को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं देते हुए तेजी के साथ रन बनाना जारी रखा. बांग्लादेश की टीम ने 264 रनों के लक्ष्य को 42 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मेहदी हसन मिराज ने 64 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं मुशफिकुर रहीम ने 43 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में लाहिरु कुमारा, दुनिथ वेल्लालागे और दुशान हेमंता ने 1-1 विकेट हासिल किया.
धनंजया और पथुम ने खेली अर्धशतकीय पारियां, मेहदी ने दिखाया स्पिन से कमाल
श्रीलंकाई टीम की इस मैच में बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखा जाए तो उनकी तरफ से धनंजया डी सिल्वा और पथुम निसांका के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. निसांका ने जहां 64 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली वहीं डी सिल्वा 79 गेंदों में 55 रन बनाने में कामयाब हो सके. कुसल परेरा इस मैच में 34 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए.
वहीं कप्तान शनाका सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रीलंका की टीम इस मैच में 49.1 ओवरों में 263 के स्कोर पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में मेहदी हसन ने 9 ओवरों में 36 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
Kane Williamson: वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन पहले मैच से बाहर