World Cup 2023: पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ क्यों नहीं लगा पा रहे छक्के? जवाब सुन आप भी हंस पड़ेंगे
Pakistan Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक से पूछा गया कि पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ ज़्यादा छक्के क्यों नहीं लगा रहे हैं, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
Why Pakistani Top Order Batsman Not Hitting Sixes: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम ने 4 में से 2 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है. वहीं टीम का टॉप ऑर्डर कुछ मुकाबले में फ्लॉप दिखा है. या फिर टॉप ऑर्डर की ओर से ज्यादा आक्रामक रवैया देखने को नहीं मिला है, जो कहीं न कहीं चिंता की बात है. इसी बीच टीम के ओपनर इमाम उल हक से पूछा गया कि टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ छक्के क्यों नहीं मार रहे हैं? उन्होंने इसका मज़ेदार जवाब दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमाम उल से रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्यों पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ छक्के नहीं लगा रहे हैं? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तानी ओपनर ने कहा कि हमें शायद कार्ब्स (कार्बोहाइड्रेट) की बजाय प्रोटीन ज़्यादा खाना चाहिए. इमाम का ये जवाब कहीं न कहीं अनोखा रहा.
एक पारी के अलावा कुछ खास नहीं कर सके इमाम
टूर्नामेंट में अब तक इमाम उल हक के बल्ले से सिर्फ एक ही अच्छी 70 रनों की पारी निकली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 70 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, पाकिस्तान को मुकाबला गंवाना पड़ा था. वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में इमाम के बल्ले से 15, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 12, इंडिया के खिलाफ तीसरे मैच में 36, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में 70 और अफगानिस्तान के खिलाफ पांचवें मैच में 17 रनों की पारी निकली.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर है पाकिस्तान
बता दें कि फिलहाल चार मैच खेलने के बाद पाकिस्तान टॉप-4 से बाहर है. अंक तालिका में 4 प्वाइंट्स के साथ टीम का नंबर पांचवां है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी चार प्वाइंट्स ही मौजूद हैं, लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने के चलते कंगारू टीम चौथे नंबर पर काबिज़ है. वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पांचवां मुकाबल अफगानिस्तान के खिलाफ खेल सकती है. इस मैच में जीत पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में ऊपर ले जा सकती है.
ये भी पढ़ें...