ODI World Cup 2023 Starting Date: इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मज़ेबानी भारत के पास है. इससे पहले 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड विजयी रही थी. वहीं, 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़ी जानकारी सामने निकलकर आई है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इंडिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 


इस तरह हो सकता है विश्व कप 2023


ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं, इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं. 


वहीं, बीसीसीआई वॉर्मअप मैचों के लिए 2-3 एक्स्ट्रा वेन्यू भी तय कर सकता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के बीच खिताब के लिए कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह मैच 46 दिन तक चलेंगे. 


शेड्यूल जारी करने में क्यों हो रही है देरी?


वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा अक्सर एक साल पहले ही कर दी जाती है, लेकिन इस बार आईसीसी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और भारत सरकार की ओर से टैक्स में मिलने वाली छूट को समझने का इंतज़ार कर रहा है. आईसीसी और बीसीसीआई के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, 2016 से 2023 तक तीन टूर्नामेंटों के लिए कर छूट का वादा किया गया था.


वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात करें तो उन्होंने 2013 के बाद से किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत दौरा नहीं किया है. बीसीसीआई की ओर से स्पष्ट किया गया कि उनके वीजा को भारत सरकार मंजूरी देगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Rahul Dravid: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी हो चुके हैं तय, कोच द्रविड़ की ओर से हुआ बड़ा दावा