World Cup 2023: फिर नज़रअंदाज़ हुए संजू सैमसन? गिल के कवर के रूप में गायकवाड़ या जायसवाल को मौका तय
Shubman Gill: डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल के कवर के रूप में रुतुराज गायकवाड़ या जायसवाल को कवर के रूप में भारत के विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
Shubman Gill's Cover: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से ही शुभमन गिल के रूप में दिक्कतों का सामना कर रही है. गिल डेंगू के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहला मुकाबला नहीं खेला था. अब अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी वो उपलब्ध नहीं रहेंगे. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट्स की माने तो यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ उनके कवर के रूप में आ सकते हैं. संजू को एक बार फिर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रुतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल के कवर के रूप में बुलाया जा सकता है. एशियाई खेलों में रुतुराज गायकवाड़ भारत की कमान संभालते हिए दिखे थे. वहीं जायसवाल उनके ओपनिंग पार्टनर के रुप में नज़र आए थे. हालांकि फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि संजू सैमसन को गिल के कवर के रूप में बुलाया जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा होने की उम्मीद नहीं है.
हॉस्पिटल से डिसचार्ज हुए गिल
शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई की ओर से जारी किए अपडेट में बताया गया था कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे, वे चेन्नई में ही उनका इलाज जारी रहेगा. हालांकि फिर गिल की प्लेटलेट्स कम होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ता करवाया गया था, लेकिन सोमवार की शाम वो अस्पताल से डिसचार्ज हो गए थे.
पहले मैच में भारत को खली थी गिल की कमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को शुभमन गिल की कमी महसूस हो गई थी. गिल की जगह ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे, लेकिन वो गोल्डन डक का शिकार हो गए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर, DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई