BAN vs NED Innings Highlights: कोलकाता के ईडन गार्डंस में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 229 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स सबसे ज़्यादा 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. इसके अलावा वैन बीक ने आखिरी ओवर में 17 रन लिए. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके.


नीदरलैंड्स को अच्छी नहीं मिली शुरुआत


पहले बैटिंग के लिए उतरी नीदरलैंड्स अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. ओपनर विक्रमजीत सिंह दूसरे ही ओवर में 3 रन बनाकर चलते बने. फिर अगले ओवर में दूसरे ओपनर मैक्स ओ'डाउड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. विक्रमजीत सिंह को तस्कीन अहमद और मैक्स ओ'डाउड को शोरिफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद वेस्ले बर्रेसी और कॉलिन एकरमैन ने पारी कुछ देर पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की, जिसे 14वें ओवर में मुस्तफिजुर ने वेस्ले बर्रेसी (41) को कैच के ज़रिए आउट कर तोड़ा. 


फिर अगले ओवर में कॉलिन एकरमैन (15) भी चलते बने. इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और बास डी लीडे ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी के रूप में 44 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को तस्कीन अहमद ने बास डी लीडे को 17 रनों पर आउट कर तोड़ा. इस तरह डच टीम ने 26.6 ओवर में 107 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए. फिर छठे विकेट के लिए साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 105 गेंदों में 78 रन जोड़े. 


इस बार अच्छी पारी खेल शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान एडवर्ड्स को मुस्तफिजुर ने आउट कर साझेदारी पर विराम लगाया. कप्तान ने आउट होने से पहले 6 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इसके बाद साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 35 रन बनाकर, शाहरिज अहमद 06, आर्यन दत्त 09 और पॉल वैन मीकेरेन बिना खाता खोले चलते बने. 


ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाज़ी


बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा कप्तान शाकिब अह हसन और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली. मुस्तफिजुर सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 3.60 की इकॉनमी से 36 रन खर्चे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ‘फिर 50 करके आउट हुए, तो टीम में जगह नहीं...’, बगैर नाम लिए पाकिस्तान खिलाड़ी पर भड़के रमीज राजा