IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें ऐसी हैे दोनों टीमें
ODI World Cup Warm-up match IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच गुवाहटी में खेला जाना है. ये दोनों ही टीमों का पहला वॉर्म-अप मुकाबला है.
![IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें ऐसी हैे दोनों टीमें ODI World Cup Warm-up match IND vs ENG India won the toss and choose to bat first see both teams IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें ऐसी हैे दोनों टीमें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/bc51f8839b80b673ccd5b7bc9ac809ba1696062161610582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का वॉर्म-अप मुकाबला गुवहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. इस मैच के ज़रिए भारत और इंग्लैंड अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेलेंगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम होगा. टीमें वॉर्म-अप मैच के ज़रिए वर्ल्ड की तैयारियों को आखिरी रूप देंगी.
टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. कोई खास वजह नहीं, यहां बहुत गर्मी है. वह ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज़ फ्रेश रहें और लाइट्स के अंडर गेंदबाज़ करें जो उनके लिए इतना मुश्किल नहीं होगा. क्योंकि हम बीते कुछ वक़्त क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए बस ये सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि हम उनकी देखभार करें.”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “हमें सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलनी है, हमने हाल ही में 7-8 मैच खेले हैं, हम ये सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि खिलाड़ी 8 अक्टूबर के लिए फ्रेश रहें. हम टॉप टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं और सभी पूरी तरह फिट हैं.”
टॉस के बाद क्या बोले इंग्लिश कप्तान?
टॉस के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा, “रोमांचक वर्ल्ड कप से पहले भारत में होना, यह हमारे लिए मैदान से पर आने और आगे बढ़ने के बारे में है. हमें यहां आने के लिए लंबा सफर करना पड़ा. हम आज थोड़ा सतर्क रहेंगे. हमारे खेल में बहुत अनुभव है, इस खेल के साथ सभी कुछ उसक मैच (वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला) की तैयारी के लिए है. हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडिया में बहुत आईपीएल क्रिकेट खेला है और आज के बारे में बहुत उत्साहित हूं. सभी खिलाड़ी फिट हैं.”
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की टीम
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, एटकिंसन, रीस टॉपले, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)