Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी शुक्रवार से शुरू होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) की ओपनिंग सेरेमनी कटक के बाराबती स्टेडियम में हो रही है. ओपनिंग सेरेमनी के इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. रणवीर सिंह से मुलाकात की तस्वीरें सीएम नवीन पटनायक ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर कीं. उन्होंने कुल तीन तस्वीरें साझा कीं. 


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीवन पटनायक कैप्शन में लिखा, “कटक के बाराबती स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप 2023 समारोह से पहले मशहूर अभिनेता रणवीर से मिलकर बहुत खुशी हुई. मुझे उम्मीद है कि उनकी उपस्थिति समारोह में चार चांद लगा देगी. आइए हॉकी की भावना का जश्न मनाने के लिए सभी शामिल हों.”


रणवीर सिंह को गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी


इन तीन तस्वीरों में से एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सीएम नवीन पटनायक ने रणवीर सिंह को उनके नाम की टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की. इस जर्सी पर 69 का नंबर लिखा हुआ था. इसके साथ ही उस पर ओडिशा लिखा हुआ था. इस कार्यक्रम में केंद्रिय मंत्रियों के अलावा कई और नेता और मंत्री शामिल होंगे. यह ओपनिंग समारोह बड़ा ही ग्रैंड होगा. 






दो शहरों में आयोजित होगा वर्ल्ड कर


गौरतलब है कि हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ओडिशा के कुल दो शहरों में आयोजित होगा. इसमें राउकरेला और प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर शामिल होगी. यह लगातार दूसरी बार है, जब लगातार वर्ल्ड कप इंडिया में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला मैच 13 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मैच अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा. बता दें कि ओडिशा के सीएम ने बीते कुछ दिनों पहले ही इस बात की घोषणा की थी अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है, तो सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: कोहली ने कर ली है सचिन के शतकों से जुड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब कोलकाता में इतिहास रचने से एक कदम दूर