Odisha Govt Notice To Cricket Association Floodlight Failure: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के शहर कटक के बाराबाती स्टेडियम में बीते रविवार (09 फरवरी) को खेला गया. मुकाबले में दूसरी पारी यीना टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान एक फ्लड लाइट अचानक बंद हो गई. फ्लड लाइट बंद होने के कारण मुकाबला करीब आधे घंटे तक रुका रहा. अब इस मामले पर ओडिशा सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ को 'कारण बताओ नोटिस' भेज दिया.
मामले को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने इस मामले में ओडिशा क्रिकेट संघ से 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है. इस नोटिस में लाइट बंद होने का कारण पूछा गया. बता दें कि फ्लड लाइट की खराबी के कारण बीसीसीआई का दुनियाभर में नाम खराब हुआ.
नोटिस में लिखा गया, "9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच के दौरान एक फ्लड लाइट बंद थी और मैच बाधित हुआ. इस घटना के कारण मुकाबला करीब 30 मिनट तक निलंबित रहा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई."
नोटिस में आगे जवाब मांगते हुए लिखा गया, "ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) को इस असुविधा के कारणों के लिए एक विस्तृत स्पष्टीकरण सबमिट करने और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो ऐसी खामियों के लिए जिम्मेदार थे और फ्यूचर में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों की रूपरेखा तैयार करें. लेटर मिलने के 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण पेश किया जाना चाहिए."
भारत ने जीता मैच
कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए रन चेज के दौरान 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन स्कोर किए थे. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.
ये भी पढे़ं...
Watch: बाहर की बातें... शतक के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कर दी सबकी बोलती बंद