Virender Sehwag: ओडिश के बालासोर में बीते शुक्रवार को एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ. यह भारतीय रेल के इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक था. मौजूदा आंकडों के हिसाब से इस हादसे में 275 से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं घायलों की संख्या 1100 के पार पहुंच चुकी है. हादसे के बाद लोग अपने-अपने तरीकों से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. 


वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इस बात की जानकारी दी कि इस दुख की घड़ी में वे रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं.”






इसके अलावा सहवाग ने हादसे में रेस्क्यू करने वाले लोगों से लेकर मेडिकल तक, सभी को इस काम के लिए सलाम किया. इस हादसे ने सभी को झंझोड़ कर रख दिया है. हादसे से पूरे देश में शोक की लहर है. बता दें कि इस हादसे में तीन ट्रेने में आपस में टकराई हैं. सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकराई, जिसके चलते ट्रेन के डब्बे पटरी से नीचे उतर गए. 


इसी बीच वहां से गुज़रने वाली बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस वहां पहले से पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस डब्बों से जा टकराई. इस तरह से यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस तरह से तीन ट्रेने आपस में टकराईं. हादसे में 275 से ज़्यादा लोगों ने जान गंवा दी, जबकि घायल होने की वालों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई. यह भारतीय में हो चुके सबसे बड़े रेल हादसों में से एक था. 


ये भी पढ़ें...


WTC Final से पहले दोनों कप्तानों ने रखी अपनी बात, जानिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?