Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया, ट्वीट कर जाहिर किया दुख
Virat Kohli Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर ट्वीट किया है. कोहली ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है.
Virat Kohli Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार रात बड़ा रेल हादसा हो गया. हादसे में तीन ट्रेंने टकरा गईं. इसमें अब तक करीब 288 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है. कोहली इस समय इंग्लैंड में हैं. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं.
कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मैं उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.
गौरतलब है कि इस हादसे में लगभग 288 लोगों की मौत हो चुकी है. पीटीआई के मुताबिक इस मामले पर भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं. शवों को ट्रैक्टर समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. पटरी से उतरे डिब्बों के नीचे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. आपदा प्रबंधन कर्मी और दमकल कर्मी शवों को निकालने की कोशिशों में जुटे हैं.
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को सात बजे के आसपास हुआ यह हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है. रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
यह भी पढ़ें : WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में क्यों अहम होंगे रोहित शर्मा? बतौर ओपनर गज़ब हैं आंकड़े