भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. अब कुलदीप यादव ने कहा है कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. बल्कि वो इसे एक ऐसे मौके की तरह ले रहे हैं जिससे वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाए. कुलदीप यादव को हाल ही में टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था.


कुलदीप ने कहा कि, '' अभी तक मैंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है सेलेक्टर्स को शायद लगा होगा कि मुझे ब्रेक देना चाहिए. वहीं शायद टीम में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी. मैं इसपर यकीन करता हूं. मेरी कोई शिकायत नहीं है.''

कुलदीप यादव को भारत ए टीम में शामिल किया गया था जहां मैच दक्षिण अफ्रीका ए टीम के साथ था. ये मैच ड्रॉ हो गया था. इस दौरान कुलदीप ने 29 ओवरों में 4 विकेट लेकर 121 रन दिए थे.

स्पिनर्स को लेकर कुलदीप ने कहा कि फिलहाल स्पिनर्स का ही जलवा है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आपको रन रोकने पड़ते हैं. उस दौरान आपको ज्यादा मार पड़ती है. वहीं जब आप लिमिटेड ओवर क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट में स्विच करते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.