MS Dhoni: क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? CSK ने पोस्ट किया बेहद 33 सेकेंड का स्पेशल वीडियो
Dhoni Video: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज खिताब को अपने नाम किया था.
![MS Dhoni: क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? CSK ने पोस्ट किया बेहद 33 सेकेंड का स्पेशल वीडियो Oh Captain, My Captain CSK took to social media to pay a special tribute to MS Dhoni MS Dhoni: क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? CSK ने पोस्ट किया बेहद 33 सेकेंड का स्पेशल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/7f60a9eb61d5fabbaa530b2d7d0b2b151686673561225786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK Post MS Dhoni Special Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जब फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की तो सभी क्रिकेट फैंस के चेहरे पर खुशी जरूर देखने को मिली थी. गुजरात के खिलाफ फाइनल में चेन्नई ने काफी रोमांचक तरीके से पारी की आखिरी गेंद पर मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया था. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं अब सभी के मन में यह भी सवाल चल रहा कि धोनी क्या अगला सीजन खेलेंगे या नहीं.
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने 13 जून की शाम को धोनी का स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. 33 सेकेंड के इस वीडियो में पूरे सीजन के दौरान धोनी को लेकर स्पेशल पल दिखाए गए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के बीच में भी यह चर्चा काफी तेज हो गई है कि क्या धोनी संन्यास लेने वाले हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 3 साल पहले धोनी ने जिस तरह से अलविदा कहा था उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. वहीं अब आईपीएल से भी उनके अलविदा कहने को लेकर कुछ ऐसी उम्मीद की जा रही है. हालांकि धोनी फाइनल मुकाबले के बाद दिए अपने बयान में इन सभी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले सीजन में खेलने के बारे में फैसला लेने के लिए उनके पास अभी 7 से 8 महीने का समय है.
Oh Captain, My Captain! 🥹#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/whJeUjWUVd
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 13, 2023
आईपीएल सीजन खत्म होते ही धोनी कराया घुटने का ऑपरेशन
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल का 16वां सीजन घुटने में तकलीफ होने के बावजूद लगातार सभी मैचों में खेला. हालांकि इस वजह से वह बल्लेबाजी क्रम में पहले खेलने नहीं उतरे. वहीं सीजन का अंत होने के बाद धोनी ने सबसे पहले अपने घुटने का ऑपरेशन कराया जो पूरी तरह से सफल रहा.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)