कोलकाता: पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने आज कहा कि वह दो साल बंगाल के साथ बिताने के बाद आगामी घरेलू सत्र में अपनी घरेलू टीम हैदराबाद की तरफ से खेलना चाहते हैं.



इसे निजी फैसला बताते हुए बायें हाथ के इस स्पिनर ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में आज बंगाल क्रिकेट संघ को लिखा है और उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली को निजी तौर पर भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है.



इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने हैदराबाद से कहा,‘‘मैं अपनी घरेलू टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हूं. हमारी टीम फिर से एलीट ग्रुप में लौट आयी है और मैं उसमें अपना योगदान देना चाहता हूं.’’ 



उन्होंने कहा,‘‘अभी मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और बल्ले से भी योगदान देना चाहता हूं तथा टीम का मुख्य सदस्य बनना चाहता हूं. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’’