T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहला विश्व कप साल 2007 में हुआ था. अब तक आठ टी20 विश्व विजेता रह चुके हैं, लेकिन 2024 का वर्ल्ड कप सबसे खास रहने वाला है. इस टूर्नामेंट में 20 अलग-अलग देशों की टीम भाग ले रही होंगी. भारत इस समय दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम है, लेकिन इस बार कई एसोसिएट देशों को भी अवसर मिला है. इस टूर्नामेंट में बहुत अनुभवी खिलाड़ियों से लेकर युवा भी भाग ले रहे हैं. इसलिए जब आप टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी की उम्र में अंतर जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. उनकी उम्र में 25 साल का अंतर है.


सबसे उम्रदराज खिलाड़ी


टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का नाम फ्रैंक नसुबुगा है, जो यूगांडा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रैंक की उम्र 43 साल 254 दिन है और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम 1997 में रखा था, जब उनकी उम्र मात्र 16 साल हुआ करती थी. उन्हें अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए 27 साल हो चुके हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक कीर्तिमान है. वो साल 2011 से नियमित रूप से यूगांडा की टीम के लिए खेल रहे हैं और ये पहला मौका है जब यूगांडा टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रही होगी.


सबसे युवा प्लेयर


एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की उम्र 43 साल से भी अधिक है. वहीं आगामी टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी नेपाल के गुलशन झा होंगे, जिनकी उम्र अभी मात्र 18 साल 77 दिन है. गुलशन ने नेपाल के लिए खेलते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू साल 2021 में किया था. वो अब तक नेपाल के लिए 29 टी20 मैचों में 19 विकेट लेने के अलावा 362 रन भी बना चुके हैं. दूसरी ओर 27 वनडे मैचों में उन्होंने 21 विकेट लेने के अलावा 514 रन भी बनाए हैं. गुलशन पेशे से एक गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें एक ऑल-राउंडर कहना गलत नहीं होगा.


यह भी पढ़ें:


COVID में गई नौकरी, पिता का हुआ भारी लॉस; यूगांडा के खिलाड़ी का सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर से है खास कनेक्शन